डीएनए हिंदी: इंटरनेट की दुनिया में आपने दिल छू लेने वाले हजारों वीडियो देखे होंगे लेकिन आज जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देख न केवल आप हैरान रह जाएंगे बल्कि आपका मन भी खुशी से झूम उठेगा. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी समराट गौड़ा (Samrat Gowda IFS) द्वारा ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक ओरांगुटान बाघ के बच्चों की देखभाल करते हुए नजर आ रहा है.
बता दें कि समराट गौड़ा (Samrat Gowda IFS) अपने ट्विटर अकाउंट पर अक्सर जानवरों से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया है वह इतना प्यारा है कि उसे देखकर लोगों का खराब से खराब मूड भी ठीक हो जाए. वीडियो में एक बड़ा ओरांगुटान नजर आ रहा है जिसे कई छोटे-छोटे बाघ के बच्चों ने घेरा हुआ है. बाघ के बच्चे ओरांगुटान को खूब परेशान कर रहे हैं, कोई उसके सिर पर चढ़ रहा है तो कोई जबरदस्ती गले लगाने की कोशिश कर रहा है लेकिन ओरांगुटान उनके साथ बड़े ही प्यार से पेश आते हुए नजर आ रहा है. वो उन्हें सीने से चिपका ले रहा है. यही नहीं, इंसानों के तरह वो बच्चों के पेट पर गुदगुदा भी रहा है और उन्हें दूध की बोतल से दूध भी पिला रहा है.
यहां देखें वीडियो-
Any suitable caption for this beautiful clip?.... pic.twitter.com/NBWQzXSnf7
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) June 30, 2022
है ना प्यारा? वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही हजारों लोगों इसपर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वीडियो देख एक यूजर का कहना है कि ये बेजुबान जानवर इंसानों से लाख गुना ज्यादा अच्छे हैं. आज के समय में जहां इंसान अपनों के दिलों में ही नफरत का बीज बो रहा है, ऐसे में इन बेजुबानों का यह वीडियो उनके लिए उदाहरण बनकर सामने आया है.
ये भी पढ़ें-
Body Detox Tips: इन 5 प्रोसेस को अपनाकर आप भी कर सकते हैं अपनी बॉडी क्लिंज, जानिए
सुप्रीम कोर्ट के Verdict के बाद राहुल का तीखा हमला, 'मोदी-शाह ने बनाया देश में नफरत का माहौल'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

बाघ के बच्चों को दूध पिलाता नजर आया ओरांगुटान, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा