Viral: बाघ के बच्चों को दूध पिलाता नजर आया ओरांगुटान, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा

वीडियो में एक बड़ा ओरांगुटान नजर आ रहा है जिसे कई छोटे-छोटे बाघ के बच्चों ने घेरा हुआ है. बाघ के बच्चे ओरांगुटान को खूब परेशान कर रहे हैं, कोई उसके सिर पर चढ़ रहा है तो कोई जबरदस्ती गले लगाने की कोशिश कर रहा है लेकिन ओरांगुटान उनके साथ बड़े ही प्यार से पेश आते हुए नजर आ रहा है.