कुछ तो मजबूरियां रही होंगी

यूं कोई बेवफ़ा नहीं होता...

शेर बशीर बद्र का है और मुहब्बत और बेवफाई पर है. बेवफाई का दंश क्या होता है? गर जो इस बात को समझना हो तो यूपी के अलीगढ़ चलिए और अवलोकन कीजिये अपनी तरह के अनोखे एक ऐसे मामले का, जहां दो प्यार करती लड़कियों में से एक ने बेवफाई का रास्ता चुना. फिर उसके बाद जो हुआ, उसने ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा पैदा किया कि मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक मुहब्बत की यह अनोखी कहानी लोगों की जुबान पर है.

दरअसल यूपी के अलीगढ़ में एक लड़की की रिंग सेरेमनी लोगों के बीच चर्चा का विषय है. यहां पैंट-शर्ट पहनकर आई 'गर्ल फ्रेंड' अपनी प्रेमिका की रिंग सेरेमनी होते देख कुछ इस हद तक बौखला गई कि बात दो परिवारों तक न रहकर पुलिस और मीडिया के सामने आ गई.

पैंट-शर्ट धारण कर रंग में भंग डालने पहुंची लड़की का आरोप था कि जिस लड़की की सगाई हो रही है, वो उसके साथ 4 सालों से लिव-इन में रह रही है.  अब वह किसी और से शादी कर रही है, जो वह होने न देगी. गर्ल फ्रेंड  का आरोप है कि लड़की की वजह से उसका रिश्ता तीन बार टूट चुका है. लेकिन अब वह खुद शादी करने जा रही है.

गौरतलब है कि बुलंदशहर की एक पोस्ट ग्रेजुएट लड़की का रिश्ता अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ तय हुआ था. जिसके चलते अलीगढ़ के ही एक होटल में दोनों की रिंग सेरेमनी होनी थी.  लड़की और होने वाला दूल्हा स्टेज पर थे कि तभी वहां पैंट-शर्ट पहनेबीना नाम की एक लड़की आई फिर जो उसने कहानी सुनाई सभी लोग दंग रह गए. 

बीना के अनुसार वह और दुल्हन दोनों प्यार में हैं और चार साल से साथ रह रहे हैं. लड़की उसकी बातों को सुनकर असहज हुई और उन्हें नकारने लगी. इसके बाद बिना ने सबूत के तौर पर फोटो/वीडियो आदि दिखाए.

बताया जा रहा है कि बीना और दुल्हन बनी लड़की की मुलाकात एक कोचिंग सेंटर में हुई थी.  बाद में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. वहीं दूल्हे ने इंगेजमेंट को यह कहकर कैंसिल कर दिया कि लेस्बियन लड़की से कौन शादी करेगा?   

बहरहाल दोनों लड़कियों की मुहब्बत अंजाम तक पहुंचती है? या फिर ब्रेक अप होता है? इसका फैसला तो वक़्त करेगा. मगर एक छोटा शहर होने के कारण जिस तरह इस मामले ने अलीगढ़ में गर्मी बढ़ाई है तमाम लोग है जो इसकी वजह बॉलीवुड और इंटरनेट को मान रहे हैं.

Url Title
Aligarh Lesbian Couple Love story getting media attention couple fight in front of relatives police came to control the situation 
Short Title
Aligarh में GF की सगाई देख बौखलाई लड़की, फिर हुआ कुछ ऐसा कांड ...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यूपी के अलीगढ़ में अपनी तरह का एक अनोखा मामला सामने आया है
Date updated
Date published
Home Title

Aligarh में 'GF' की सगाई देख बौखलाई 'प्रेमिका', किया ऐसा तांडव, रिश्तेदारों संग पुलिस को भी हुई टेंशन!
 

Word Count
422
Author Type
Author