Aligarh में 'GF' की सगाई देख बौखलाई 'प्रेमिका', किया ऐसा तांडव, रिश्तेदारों संग पुलिस को भी हुई टेंशन!

यूपी के अलीगढ़ में अपनी तरह का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक सगाई समारोह में तब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ जब दुल्हन की गर्लफ्रेंड मौके पर आ गयी और बताया कि वो और दुल्हन प्यार में हैं और पिछले 4 सालों से लिव इन में रह रहे हैं.