UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक जूस की दुकान पर मिलावट का मामला सामने आया है, जहां अनार के जूस में केमिकल मिलाने की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही लोगों में आक्रोश पैदा कर रहा है.
वीडियो में आखिर क्या है
इंटरनेट पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ता नजर आता है. वीडियो बनाने वाले शख्स ने दिखाया कि दुकानदार अनार के जूस में लाल रंग का केमिकल मिला रहा था. हाथ में केमिकल की बोतल पकड़े हुए, उसने बताया कि यह फूड कलरेंट है, जिसे जूस में मिलाकर बेचा जा रहा है. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया कि जूस के नाम पर ग्राहकों को बेवकूफ बनाया जा रहा था. उसने कहा कि यह न केवल गलत है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक भी हो सकता है. वीडियो में दुकानदार ने कबूल किया कि वह जूस में केमिकल मिलाता है.
जूस के नाम अधिकांश दुकानवाले खेल कर रहे हैं. कई तो जूस पिलाने के नाम पर ज़हर परोस दे रहे हैं.
— Priya singh (@priyarajputlive) November 21, 2024
ये यूपी की बस्ती की घटना है, जहांअनार की जगह दुकानदार को लिक्विड कलर मिलाते ग्राहक ने पकड़ लिया. pic.twitter.com/HGIOvSSIP8
ये भी पढ़ें- Banana Auction: इस केले को खरीदने के लिए अमीरों में मची होड़, 52 करोड़ रुपये में हुआ सेल
सोशल मीडिया पर बवाल
यह वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर @priyarajputlive नामक यूजर द्वारा शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि जूस के नाम पर अधिकांश दुकान वाले खेल कर रहे हैं. यह यूपी के बस्ती की घटना है, जहां ग्राहक ने अनार के जूस में केमिकल मिलाते हुए दुकानदार को पकड़ा है. वीडियो पर अब तक 20,000 से अधिक व्यूज और 400 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कई लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अनार जूस के पैसे लेकर पिला रहा था पानी, Viral Video में देखें कैसे खुली पोल