'4 साल तक Timepass किया', Tara Sutaria के एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन ने सरेआम कही ऐसी बात, लोगों ने लगा दी क्लास
Aadar Jain का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसको लेकर वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं. इसमें वो Alekha संग प्यार का इजहार तो कर ही रहे थे, साथ ही उन्होंने कहा कि वो 4 साल तक टाइमपास कर रहे थे.
Tara Sutaria और Aadar Jain का हुआ ब्रेकअप, सालों तक डेट करने के बाद इस वजह से हुए अलग
Tara Sutaria और Aadar Jain का ब्रेकअप हो गया हैं. दोनों ने सालों तक डेट करने के बाद ये फैसला क्यों लिया इसपर कई बातें सामने आ रही हैं.