आदर जैन (Aadar Jain) और अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनके प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हुए जिसकी तमाम झलक सामने आई है. बीते दिन हुए महंदी और संगीत नाइट में उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्च पहुंचे थे. इस दौरान की फोटोज और वीडियो सामने आए. इसी बीच एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें आदर ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसको लेकर वो काफी ट्रोल हो रहे हैं.
आदर जैन और अलेखा आडवाणी की बुधवार को मेहंदी की रस्म हुई. इस मौके पर कई सेलेब्स ने स्टाइलिश एंट्री ली जिनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सोनी राजदान, जया बच्चन, करीना कपूर और करिश्मा कपूर सहित कई स्टार्स शामिल थे. फंक्शन के कई वीडियो शेयर किए जिसमें सेलेब्स के लुक देखने को मिले. इस फंक्शन से आदर का वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने अलेखा से मिलने से पहले चार साल 'टाइमपास' करने की बात स्वीकार की, और इसे एक सीक्रेट बताया.
आदर ने कहा 'मैंने हमेशा उससे प्यार किया है और मैं हमेशा उसके साथ रहना चाहता हूं. तो उसने मुझे टाइम-पास के जरिए 20 साल के इस लंबे सफर पर भेज दिया. यह इंतजार के लायक था क्योंकि मुझे इस सुंदर, खूबसूरत महिला से शादी करनी है, जो एक सपने की तरह दिखती है. मैं तुमसे प्यार करता हूं, और यह इंतजार के लायक था. यह एक रहस्य है, मैंने हमेशा उससे प्यार किया है. मैंने अपनी जिंदगी के चार साल टाइम पास किए हैं.'
ये भी पढ़ें: Kareena-Karisma से लेकर Alia-Ranbir तक, आदर जैन की मेहंदी में सज-धजकर पहुंचे सितारे
इस वीडियो को लेकर आदर को लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा 'इसका मतलब यह साफ है कि उन दोनों ने तारा को धोखा दिया है! बहुत स्पष्ट!', एक और ने लिखा 'मुझे लगता है कि 4 साल का टाइम पास तारा के साथ था', अन्य ने लिखा 'वह बेशर्म है, उसने तारा के साथ खेला और उसका दिल तोड़ दिया, यह कर्म है जो खुशहाल जोड़े को परेशान करेगा, जीवन हमारे कर्मों का भुगतान करने के बारे में है, इंतजार करें और देखें.'
ये भी पढ़ें: इधर एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन का था रोका उधर Tara Sutaria ने 'कर्मा' को लेकर कही ये बात, पोस्ट वायरल
तारा सुतारिया और आदर जैन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कपल अक्सर साथ में इवेंट या पार्टियों में स्पॉट हो जाता था. दोनों ने कभी भी लोगों से अपने रिलेशनशिप को नहीं छुपाया था पर कुछ समय पहले खबर आई कि दोनों की राहें अलग हो गई हैं और उनका ब्रेकअप हो गया. फिर आदर ने आलेखा का साथ अपना रिश्ता पक्का कर लिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tara Sutaria ex boyfriend Aadar Jain Alekha Advani
Tara Sutaria के एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन ने सरेआम कही ऐसी बात, लोगों ने लगा दी क्लास