डीएनए हिंदीं: बॉलीवुड से एक और ब्रेकअप की खबर सामने आ रही है. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और आदर जैन (Aadar Jain) की जो लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कपल अक्सर साथ में इवेंट या पार्टियों में स्पॉट हो जाता था. दोनों ने कभी भी लोगों से अपने रिलेशनशिप को नहीं छुपाया था पर अब खबर आ रही है कि दोनों की राहें अलग हो गई हैं. हालांकि इस बारे में तारा या आदर ने कुछ नहीं कहा है पर उनके फैंस इस खबर से काफी निराश हैं. 

दरअसल एक सूत्र ने ईटाइम्स से इस बात की पुष्टि की है कि तारा सुतारिया और आदर जैन अलग हो गए हैं. सोर्स ने कहा, "आदर और तारा ने अलग होने का फैसला कर लिया है. वे अभी भी दोस्त बने रहेंगे और प्यार से एक-दूसरे की देखभाल करेंगे.'

कपूर खानदान से है Aadar Jain का रिश्ता

आपको बता दें कि आदर जैन बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर व करीना कपूर की छोटी बुआ रीमा जैन और मनोज जैन के बेटे हैं. साल 2017 में फिल्म 'क़ैदी बैंड' में बतौर लीड एक्टर उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाल नहीं मचा पाई. इससे पहले वो रणबीर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं. 2021 में हैलो चार्ली’ (Hello Charlie) भी रिलीज हुई थी जो कि कमाल नहीं दिखा पाई.

ये भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia और Vijay Varma ने नए साल की पार्टी में किया Liplock, वीडियो देख फैंस हुए कंफ्यूज

तारा और आदर को कई बार पार्टियों में साथ में देखा गया. इसके अलावा वो साथ में वेकेशन पर भी जाते रहे हैं. दोनों अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्टनिंग फोटो शेयर करते रहते थे. दोनों अक्सर एक दूसरे की फोटो पर कमेंट करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने शादी को बताया 'मौत का कुंआ', Video देख लोटपोट हुए फैंस

शादी करने को थे तैयार!

कुछ समय पहले खबर आई थी कि आदर अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया से शादी करने के लिए तैयार हैं. कपूर खानदान के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया था कि आदर अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया से शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वो जल्द से जल्द शादी करने के लिए कमिटेड हैं. हालांकि वो बात वहीं खत्म भी हो गई और अब तो दोनों की राहें अलग हो गई हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Tara Sutaria Aadar Jain B-Town couples broken up details of their split revealed
Short Title
Tara Sutaria और Aadar Jain का हुआ ब्रेकअप,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tara Sutaria and Aadar Jain तारा सुतारिया अदार जैन
Caption

Tara Sutaria and Aadar Jain तारा सुतारिया अदार जैन

Date updated
Date published
Home Title

Tara Sutaria ने सालों तक डेट करने के बाद इस शख्स से किया ब्रेकअप, इस कारण हुए अलग