दो दिन बाद धरती को छूकर गुजरेंगे 4 एस्टेरॉयड, जानिए क्या है हमें खतरा
Science News: चारों एस्टेरॉयड 3 मार्च को धरती के करीब पहुंच रहे हैं. इनमें से दो का आकार तो फुटबॉल स्टेडियम से भी बड़ा है.
22 फरवरी 2022 को धरती के करीब से गुजरेगा एस्टेरॉयड
22 फरवरी 2022 को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर धरती के करीब से गुजरेगा ‘Asteroid (455176) 1999 VF22’. धरती से लगभग 53.66 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा.
NASA ने इसे ‘Potentially Hazardous’ एस्टेरॉयड की श्रेणी में रखा है.