डीएनए हिंदी: ब्रह्मांड में ग्रहों और तारों के अलावा भी बहुत सारे तत्व घूम रहे हैं, जिनमें से एक एस्टेरॉयड यानी धूमकेतू भी हैं. ये एस्टेरॉयड धूल-गैस में लिपटे बड़े-बड़े उल्का पिंड होते हैं, जो किसी भी चीज से टकराने पर उसका सर्वनाश कर सकते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि लाखों साल पहले ऐसे ही एक एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने पर डाइनासोर प्रजाति का सर्वनाश हुआ था. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये सब बताने का मकसद क्या है? दरअसल इस सप्ताह चार एस्टेरॉयड हमारी पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरने वाले हैं, जिनमें से दो बेहद बड़े आकार के हैं. हालांकि वैज्ञानिकों ने कहा है कि बेहद करीब से गुजरने के बावजूद इन एस्टेरॉयड और पृथ्वी के बीच की दूरी बहुत ज्यादा होगी, इसलिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है, लेकिन इनके हल्का सा भी रास्ता बदल लेने से पृथ्वी पर कई तरह के संकट पैदा हो सकते हैं. आइए जानते हैं इन चारों एस्टेरॉयड्स के बारे में.
3 मार्च को गुजरेंगे चारों एस्टेरॉयड
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक, ये चारों एस्टेरॉयड 3 मार्च के अलग-अलग समय पर पृथ्वी के करीब से गुजरेंगे. इनमें से दो का आकार फुटबॉल मैदान से भी ज्यादा बड़ा है. इनमें सबसे बड़े आकार के एस्टेरॉयड का नाम 2007ED125 है, जिसकी गोलाई 700 फुट है. यह पृथ्वी से करीब 44 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा. सुनने में यह दूरी ज्यादा लगती है, लेकिन वास्तव में यह दूरी एस्टेरॉयड के जरा सी राह बदल लेने पर अचानक लाखों किलोमीटर घट जाती है.
250 फुट है दूसरे बड़े एस्टेरॉयड का आकार
दूसरे बड़े एस्टेरॉयड का नाम 2021QW है और इसका आकार करीब 250 फुट आंका गया है. यह धरती से करीब 53 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा.
छोटे हैं बाकी दोनों एस्टेरॉयड
3 मार्च के ही धरती के करीब से निकलने वाले दो अन्य एस्टेरॉयड का आकार बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है. इनमें से 190 फुट चौड़े एस्टेरॉयड का नाम 2017BM123 है. इसकी धरती से दूरी 46 लाख किलोमीटर के करीब रहेगी. चौथा एस्टेरॉयड महज तीन दिन पहले 27 फरवरी को ही पहली बार खोजा गया है. इसका नाम 2023DX रखा गया है. इसका आकार बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दो दिन बाद धरती को छूकर गुजरेंगे 4 एस्टेरॉयड, जानिए क्या है हमें खतरा