नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने एक ऐसे एस्टेरॉयड (Asteroid) को खोज निकाला है, जो 2032 में पृथ्वी से टकरा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो धरती पर भारी तबाही आ सकती है. हालांकि, वैज्ञानिक अभी यह पता करने में जुटे हैं कि यह धरती के नजदीक से गुजरेगा या टकराएगा. इस एस्टेरॉयड आकार पहाड़ जैसा बताया जा रहा है.
नासा कहना है कि एस्टोरॉयड 2024 YR4 नाम के एस्टेरॉयड पर नजदीक से नजर रखे हुए हैं. आशंका है कि यह 22 दिसंबर 2032 को धरती से टकरा सकता है. हालांकि, इसके टकराने की उम्मीद मात्र 1 प्रतिशत है. एस्टेरॉयड का आकार लगभग 130 से 300 फीट चौड़ा हो सकता है.
फिलहाल यह एस्टोरॉयड धरती से 4 करोड़ 35 लाख किलोमीटर दूर है. धीरे-धीरे यह नीचे की ओर बढ़ रहा है. लेकिन सबसे बड़ी चुनौती की बात यह है कि कुछ महीने बाद यह दिखना बंद हो जाएगा. तब वैज्ञानिकों को इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा.
2028 में फिर दिखने लगेगा एस्टोरॉयड
दुनियाभर की स्पेस एजेंसियां खगोलविद शक्तिशाली टेलीस्कोप का इस्तेमाल कर इसकी निगरानी रखने का प्लान बना रहे हैं. यह साल 2028 में फिर से दिखने लगेगा. लेकिन तब यह क्षुद्रग्रह धरती के बिल्कुल करीब न आ जाए. इसलिए वैज्ञानिकों की टेंशन बढ़ती जा रही है.
NASA analysis of near-Earth asteroid 2024 YR4 indicates it has >1% chance of impacting Earth on Dec. 22, 2032, which also means there's ~99% chance this asteroid will not impact. Such initial analysis will change over time as more observations are gathered https://t.co/LMFH12K9N8 pic.twitter.com/WyXh0uUqeq
— NASA Asteroid Watch (@AsteroidWatch) January 29, 2025
इस एस्टोरॉयड को लेकर फरवरी के पहले सप्ताह में यूरोपीय स्पेस एंजेंसी के नेतृत्व में वियना में स्पेश मिशन प्लानिंग एडवाइजरी ग्रुप की मीटिंग होने वाली है. जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. इसे धरती से टकराने से कैसे रोका जाए, फिलहाल वैज्ञानिक इसकी खोज में लगे हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Asteroid moving towards Earth
बस 7 साल और... धरती पर आने वाली है बड़ी तबाही, रोकने में जुटे दुनियाभर के वैज्ञानिक