डीएनए हिंदी: जिस तेजी से दुनिया डिजिटल की ओर बढ़ रही है इससे फायदा और नुकसान दोनों सामने आ रहे हैं. नुकसान की बात करें तो आज कल कई लोग, खासकर युवा बिना किसी नशीले पदार्थ का सेवन किए सिर्फ एक धुन सुनने से नशे के आदि हो रहे हैं. जी हां! हम बात कर रहे हैं Digital Drugs की. दरअसल Binaural Beats नामक धुन को सुनकर लोग मदहोशी में खो जा रहे हैं. यह धुन आसानी से इंटरनेट पर उपलब्ध है. 

इस डिजिटल नशे ने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है और वे इसका समाधान निकालने हर तरह के रिसर्च कर रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस ड्रग का सीधा असर दिमाग पर होता है और यह बहुत ही आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध है. 

Binaural Beats से दिमाग पर कैसे होता है असर?

वैज्ञानिकों के अनुसार अलग-अलग फ्रीक्वेंसी वाले बाइनॉरल बीट्स अलग-अलग रूप से दिमाग पर असर डालते हैं. लगातार इसको सुनने से दिमाग कंफ्यूज हो जाता है और उस खास धुन में खो जाता है. इसके बाद उससे धीमा नशा महसूस होने लगता है.

न्यूजवीक में छपी एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि सबसे ज्यादा युवा बाइनॉरल बीट्स या Digital Drugs को लेना पसंद करते हैं. 30 हजार लोगों पर हुए रिसर्च में यह सामने आया था कि 5.3% लोग बाइनॉरल बीट्स सुनना पसंद करते थे. इसमें से 60 फीसदी लोग पुरुष थे और उनकी औसत उम्र 27 साल थी.

रिसर्च में यह बताया गया कि बाइनॉरल बीट्स को अक्सर "नशे में रहने के लिए" सुना जाता है और लगभग 72 प्रतिशत लोगों का कहा कि उन्होंने "आराम करने या सोने के लिए ही"  बाइनॉरल बीट्स को सुना है. 

Work Stress को कम करने के लिए अपनाएं ये उपाय, मिलेगा फायदा

Digital Drugs के भी हैं दो पहलू

एक तरफ जहां हमने इसके नकरात्मक पहलू की बात की वहीं कुछ विशेषज्ञ इसे सकारात्मक आदत भी मानते हैं. डेली मेल को दिए इंटरव्यू में डॉ. मोनिका बराट ने माना कि लोग बाइनॉरल बीट्स को ड्रग्स की तरह जरूर ले रहे हैं लेकिन ये सकारात्मक एडिक्शन है. इस धुन को सुनने से उन्हें साइकेडेलिक ड्रग्स का असर महसूस होता है और वे किसी दूसरी ही दुनिया में खुद को महसूस करते हैं. उनके द्वारा की गई स्टडी में यह सामने आया कि 22.5 फीसदी लोगों ने लगता है इसे सुनने से वे किसी बड़ी शक्ति से जुड़ रहे हैं. 

बता दें बाइनॉरल बीट्स भी 5 तरह के होते हैं जो दिमाग पर अलग-अलग तरह से असर डालते हैं. विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि कुछ बीट्स आपके इंटेलिजेंस को भी बढ़ाते हैं.

Science Fiction बनी सच्चाई, 2023 से चेक इन कर पाएंगे Space Hotel में

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Digital Drugs Binaural Beats This new age drugs is taking hold on youth very fast
Short Title
Digital Drugs: बहुत तेजी से युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है नए जमाने का ये नशा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
digital drugs, binaural beats, digital drugs addiction, online drugs, audio drugs, technology pros and cons, new drugs
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Digital Drugs: बहुत तेजी से युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है नए जमाने का ये नशा