बिग बैश लीग 2024 - 24 को नया चैंपियन मिल गया है.  BBL के फाइनल में सिडनी थंडर और होबार्ट हेरिकेन्स की टीम आमने - सामने थी.  फाइनल को होबार्ट ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम कर लिया.

इसी के साथ होबार्ट हेरिकेन्स के खिताब का सूखा भी खत्म हो गया. होबार्ट ने पूरे 7 साल के बाद बिग बैश लीग के फाइनल में जगह बनाई थी. जिसमें मिशेल ओवेन ने तूफानी शतक खेलकर टीम को आसान जीत दिला दी. 

होबार्ट ने पहली बार जीता खिताब

होबार्ट हेरिकेन्स की टीम ने बिग बैश लीग 2024 - 25 के सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया. लीग स्टेज से लेकर नॉकआउट मैच तक होबार्ट का दबदबा देखने को मिला.  इस पूरे सीजन में होबार्ट को सिर्फ 2 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है. क्वालिफायर मुकाबले में होबार्ट ने सिडनी सिक्सर्स को 12 रन से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी.

 

वही फाइनल में भी होबार्ट ने अपने पुराने फॉर्म को जारी रखा और सिडनी थंडर को फाइनल में बड़ी आसानी से मात दे दी. फाइनल में उन्होंने टॉस जीतकर सिडनी थंडर को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था.

जिसके बाद सिडनी ने जेसन संघा और डेविड वार्नर की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 182 रन बना दिए. जिसके बाद रनों का पीछा करते हुए होबार्ट ने सिर्फ 14.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. क्योंकि ओपनर बल्लेबाज मिशेल ओवेन ने 42 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेल दी थी. 

मिशेल ओवेन ने जड़ा तूफानी शतक 

सिडनी थंडर के खिलाफ फाइनल मैच में होबार्ट हेरिकेन्स के ओपनर बल्लेबाज मिशेल ओवेन 42 गेंदों पर 108 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेल दी. उन्होंने अपनी पारी में 11 छक्के और 6 चौके लगाए हैं. उनकी पारी की बदौलत होबार्ट ने फाइनल में एकतरफा अंदाज में मुकाबला जीत लिया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hobart Hurricanes defeated Sydney Thunder by 7 wickets in the Big Bash 2024-25 final
Short Title
होबार्ट हेरिकेन्स ने पहली बार जीता BBL का खिताब, फाइनल में 7 विकेट से मिली जीत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BBL 2024 - 25 FINAL
Date updated
Date published
Home Title

होबार्ट हेरिकेन्स ने पहली बार जीता BBL का खिताब,  फाइनल में डेविड वार्नर की टीम को दी मात 

Word Count
366
Author Type
Author
SNIPS Summary
बिग बैश लीग 2024 - 25 का फाइनल मैच सिडनी थंडर और होबार्ट हेरिकेन्स के बीच खेला गया. जिसमें होबार्ट ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से मात दे दी. होबार्ट ने पहली बार बिग बैश लीग का खिताब जीता है.