बिग बैश लीग 2024 - 24 को नया चैंपियन मिल गया है. BBL के फाइनल में सिडनी थंडर और होबार्ट हेरिकेन्स की टीम आमने - सामने थी. फाइनल को होबार्ट ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम कर लिया.
इसी के साथ होबार्ट हेरिकेन्स के खिताब का सूखा भी खत्म हो गया. होबार्ट ने पूरे 7 साल के बाद बिग बैश लीग के फाइनल में जगह बनाई थी. जिसमें मिशेल ओवेन ने तूफानी शतक खेलकर टीम को आसान जीत दिला दी.
होबार्ट ने पहली बार जीता खिताब
होबार्ट हेरिकेन्स की टीम ने बिग बैश लीग 2024 - 25 के सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया. लीग स्टेज से लेकर नॉकआउट मैच तक होबार्ट का दबदबा देखने को मिला. इस पूरे सीजन में होबार्ट को सिर्फ 2 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है. क्वालिफायर मुकाबले में होबार्ट ने सिडनी सिक्सर्स को 12 रन से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी.
The moment all of Tasmania has been waiting for.
— KFC Big Bash League (@BBL) January 27, 2025
For the first time ever, the @HurricanesBBL are champions of the Big Bash! 🏆#BBL14 pic.twitter.com/WtGh2UCJnC
वही फाइनल में भी होबार्ट ने अपने पुराने फॉर्म को जारी रखा और सिडनी थंडर को फाइनल में बड़ी आसानी से मात दे दी. फाइनल में उन्होंने टॉस जीतकर सिडनी थंडर को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था.
जिसके बाद सिडनी ने जेसन संघा और डेविड वार्नर की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 182 रन बना दिए. जिसके बाद रनों का पीछा करते हुए होबार्ट ने सिर्फ 14.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. क्योंकि ओपनर बल्लेबाज मिशेल ओवेन ने 42 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेल दी थी.
मिशेल ओवेन ने जड़ा तूफानी शतक
सिडनी थंडर के खिलाफ फाइनल मैच में होबार्ट हेरिकेन्स के ओपनर बल्लेबाज मिशेल ओवेन 42 गेंदों पर 108 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेल दी. उन्होंने अपनी पारी में 11 छक्के और 6 चौके लगाए हैं. उनकी पारी की बदौलत होबार्ट ने फाइनल में एकतरफा अंदाज में मुकाबला जीत लिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

होबार्ट हेरिकेन्स ने पहली बार जीता BBL का खिताब, फाइनल में डेविड वार्नर की टीम को दी मात