होबार्ट हेरिकेन्स ने पहली बार जीता BBL का खिताब, फाइनल में डेविड वार्नर की टीम को दी मात
बिग बैश लीग 2024 - 25 का फाइनल मैच सिडनी थंडर और होबार्ट हेरिकेन्स के बीच खेला गया. जिसमें होबार्ट ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से मात दे दी. होबार्ट ने पहली बार बिग बैश लीग का खिताब जीता है.