डीएनए हिंदी : 13 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा है. इस पूनम को चांद साल में सबसे बड़ा नज़र आने वाला है. इसे Buck Supermoon या Thunder Moon भी कहा जा रहा है. गौरतलब है कि सुपरमून तब दिखता है जब चांद अपनी कक्षा में धरती के सबसे करीब होता है. वैसे चांद का यह रूप भारतीय समय के अनुसार गुरुवार सुबह को नज़र आएगा.  NASA के अनुसार चांद का यह रूप अगले तीन-चार दिनों तक नज़र आएगा. 


13 जुलाई के Supermoon को क्यों कहा जा रहा है Buck Supermoon
हालांकि supermoon की परिभाषा नहीं है पर पूर्णिमा का वह चांद जो धरती की करीबी कक्षा में रहने की ख़ातिर अधिक बड़ा नज़र आता है Supermoon कहलाता है. इसे Buckmoon इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इन दिनों जब यह चांद दिखता है अमूमन हिरणों के नए सींग आ रहे होते हैं. इसे Thundermoon भी कहा जाता है कि इन दिनों तूफ़ान बहुत आते हैं. 


ध्यान देने वाली बात यह है कि Supermoon साल में तीन चार बार ही नज़र आते हैं. दरअसल साल भर में और कभी भी पूर्णिमा का चांद धरती के इतना क़रीब नहीं आता है. वैसे हर 27 दिन में अपनी कक्षा पूरी करने के बाद चांद धरती के सबसे नज़दीक वाले पॉइंट पर पहुंचता है. 

कब देखें Biggest Supermoon 2022
13 जुलाई को 12:07 am से इस सुपरमून को देखा  जा सकेगा. इस साल का पहला सुपरमून 14 जून को दिखा था. वह स्ट्रॉबेरी सुपरमून था. उस वक़्त चांद धरती से केवल 3,63,300 किलोमीटर दूर था. इस साल के अन्य सुपरमून ये रहेंगे - 
जुलाई 13: Buck moon
अगस्त 11: Sturgeon moon
सितम्बर 10: Harvest moon
अक्टूबर 9: Hunter’s moon
नवम्बर 8:Beaver moon
दिसम्बर 7: Cold moon

Guru Purnima 2022: इस दिन करें नारियल दान, झटपट हो जाएगी शादी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Biggest Supermoon 2022 know where and when can you see buckmoon thunder moon
Short Title
आषाढ़ पूर्णिमा का चांद दिखेगा सबसे बड़ा मगर देखने के लिए करना होगा इंतज़ार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Buckmoon
Date updated
Date published
Home Title

Biggest Supermoon 2022 : आषाढ़ पूर्णिमा का चांद दिखेगा सबसे बड़ा मगर देखने के लिए करना होगा इंतज़ार