Biggest Supermoon 2022 : आषाढ़ पूर्णिमा का चांद दिखेगा सबसे बड़ा मगर देखने के लिए करना होगा इंतज़ार
13 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा है. इस पूनम को चांद साल में सबसे बड़ा नज़र आने वाला है. इसे Buck Supermoon या Thunder Moon भी कहा जा रहा है. गौरतलब है कि सुपरमून तब दिखता है जब चांद अपनी कक्षा में धरती के सबसे करीब होता है.