डीएनए हिंदी: एक समय के बाद सभी लोगों को अपनी जिंदगी में एक जीवनसाथी या लाइफ पार्टनर (Life Partner) की आवश्यकता होती है. आज के समय में कई लोग रिश्तों के भरोसा टूटने और रिश्तों को कम अहमियत मिलने की वजह से इस बंधंन में नहीं बंधना चाहते हैं.
यही वजह है कि कई लोग सिंगल (Being Single) रहना पसंद करते हैं. ये लोग अक्सर सिंगल लाइफ के फायदे भी बताते हैं. लाइफ पार्टनर न होने की वजह से ये लोग बिना रोक-टोक के अपनी लाइफ एंजॉय करते हैं. हालांकि सिंगल लाइफ (Side Effects of Being Single) के कई नुकसान भी होते हैं. आज हम आपको सिंगल लाइफ के नुकसाम के बारे में बताने वाले हैं.
भावनात्मक कमजोरी (Emotional Weakness)
रिलेशनशिप (Relationship) में लोगों को उनके पार्टनर का भावनात्मक सपोर्ट मिलता है. ऐसे में वह किसी दिक्कत और परेशानी में अपने पार्टनर से भावनात्मक सपोर्ट ले सकते हैं. हालांकि सिंगल लोग के पास अपनी परेशानी शेयर करने के लिए कोई नहीं होता हैं और वह भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस करते हैं.
यह भी पढे़ं: अपने नन्हें बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं कोई मॉडर्न, ट्रेंडी और मीनिंगफुल नाम तो ये देखें लिस्ट
टेंशन (Tension)
सिंगल लोग बाहर से भले ही खुश नजर आते हो लेकिन सिंगल लोगों के पास अपनी परेशानी शेयर करने के लिए कोई नहीं होता हैं. इसी वजह से वह तनाव ग्रस्त रहते हैं. वह परेशानियों की वजह से खुश नहीं रह पाते हैं.
बीमारियां का होना (Feel Sick)
अकेले और तनाव में रहना कई बार बीमारियों की वजह बन जाता है. सिंगल होने पर रात को नींद आने की समस्या आम बात है. ऐसे में कमजोरी, थकान और सिर दर्द जैसी समस्या होने लगती है.
यह भी पढे़ं-चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट
चिड़चिड़ापन (Irritability)
लंबे समय तक सिंगल रहने की वजह से इंसान अकेलेपन का शिकार हो जाता है और फिर वह किसी से मिलने-झूलने और घूमने-फिरने से कतराने लगता है. अकेले रहना इंसान को चिड़चिड़ा बना देता है.
समाज से दूरी (Social Distance)
सिंगल लोगों को अक्सर केयर फ्री बताया जाता है. हालांकि ऐसा नहीं होता है. सिंगल लोग सभी कामों के लिए खुद पर ही निर्भर होते हैं इसलिए वह केयर फ्री लाइफ नहीं जी पातें हैं. समय के साथ वह अकेला रहना पसंद करने लगते हैं और फिर धीरे-धीरे घर, परिवार दोस्तों और समाज से दूर होते चले जाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Disadvantages Of Single Life: सिंगल रहने के भी हैं कई नुकसान, आप भी कर दें पार्टनर तलाशने की शुरूआत