How to Get Rid of Knee Pain: सर्दियों में घुटनों का दर्द सामान्य समस्या बन जाता है. खासकर यूरिक एसिड और गठिया के लोगों को यह दर्द अधिक परेशान करता है. ठंड में मांसपेशियों में जकड़न और दर्द और अधिक बढ़ जाता है. अगर आप घुटनों के दर्द से परेशान हैं तो इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के योग को शामिल कर सकते हैं. योगासन की मदद से दर्द में काफी हद तक आराम मिलेगा. चलिए इन योग के बारे में बताते हैं.

घुटनों के दर्द से राहत के लिए करें ये 3 योगासन
वज्रासन

वज्रासन करना घुटनों के दर्द से राहत के लिए अच्छा होता है. इसे करने से घुटनों के दर्द का काफी हद तक कम कर सकते हैं. इसे करना काफी आसान होता है. इसके लिए आपको साधारण स्थिति में बैठना होता है. इसे करने के लिए पैरों को पीछे की ओर मोड़कर बैठ जाएं. हिप को एड़ी के ऊपर रखें. इस स्थिति में बैठकर सिर, गर्दन और कमर को सीधा रखें.


ऑफिस का काम बढ़ा रहा है Work Stress? तो जान लें इससे छुटकारा पाने के तरीके


बालासन

अगर घुटनों में तेज दर्द से तुरंत राहत चाहते हैं तो इसके लिए बालासन कर सकते हैं. बालासन करने के लिए सबसे पहले वज्रासन की स्थिति में बैठ जाएं. इसके बाद दोनों हाथों को ऊपर की ओर उठाएं. इसके बाद हाथों को आगे की ओर लेकर जाए और आगे झुक जाएं. हथेलियों को जमीन पर लगाएं. सिर को आगे जमीन पर झुकाएं. इस स्थिति में थोड़ी देर  रहें इसके बाद इसे फिर से दोहराएं.

त्रिकोणासन

घुटनों और मांसपेशियों का दर्द कम करने के लिए त्रिकोणासन करना अच्छा होता है. इसे करने के लिए सीधे खड़े हो जाए. इसके बाद दोनों पैरों को बीच थोड़ी दूरी बनाएं. गहरी सांस लेते हुए शरीर को दाएं ओर झुकाएं. बाएं हाथ को ऊपर की दिशा में उठाएं. नजरों को ऊपर रखें. फिर स्थिति को दूसरी और दूसरे हाथ से दोहराएं. इसे करने से दर्द में काफी हद तक आराम मिलेगा.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
yoga asanas to get rid of knee pain relief exercise Balasana vajrasana and Trikonasana ghutno ke dard ke liye exercise
Short Title
घुटनों के दर्द ने हाल कर दिया है बेहाल, उठना-बैठना हो गया मुश्किल तो करें ये योग
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Knee Pain
Caption

Knee Pain

Date updated
Date published
Home Title

घुटनों के दर्द ने हाल कर दिया है बेहाल, उठना-बैठना भी हो गया है मुश्किल तो रोज करें ये 3 योग

Word Count
381
Author Type
Author