Relationship Between Sleep and Love: अक्सर आपने सुना होगा कि, प्यार में पड़ने पर नींद-चैन सब उड़ जाता है. न भूख लगती है और प्यास लगती है. ऐसे में जानेंगे क्या सच में प्यार में नींद उड़ जाती है? प्यार एक नशे की तरह होता है. एक रिसर्च में इस बारे में बताया गया है. चलिए जानते हैं कि, प्यार में नींद उड़ने के पीछे की असली वजह क्या होती है आखिर नींद क्यों गायब हो जाती हैं?
प्यार में क्यों उड़ जाती है नींद?
अमेरिका की न्यू जर्सी की रटगर्स यूनिवर्सिटी में हुए एक रिसर्च में पाया गया है कि, प्यार शराब और ड्रग्स के नशे की तरह होता है. इसी वजह से इंसान को इसकी लत लग जाती है. शराब पीने और ड्रग्स लेने पर ब्लड में डोपामाइन, ऑक्सिटोसिन, ऐड्रनलिन और वैसोप्रेसिन जैसे केमिकल्स रिलीज होते हैं. इससे खुशी महसूस होती है. इसी वजह से बार-बार नशा करने की लत लग जाती है.
खजूर ही नहीं इसके बीज भी हैं सेहत के लिए फायदेमंद, जानें कैसे करें सेवन
इसी तरह जब कोई प्यार में पड़ जाता है तो डोपामाइन और ऑक्सिटोसिन रिलीज होने लगते हैं. जिससे वह पार्टनर के पास रहना और उससे बात करना पसंद करता है. प्यार के इस नशे के कारण शरीर एक्स्ट्रा एनर्जी पैदा होती है जिसके कारण हाइपर एक्टिव होने से नींद दूर चली जाती है. इसे ही लोग कहते हैं कि, प्यार में नींद उड़ जाती है.
किसकी नींद होती है ज्यादा प्रभाव?
प्यार के कारण नींद पर पड़ने वाला असर लड़के और लड़की में अलग-अलग हो सकता है. 'बिहेवियरल स्लीप मेडिसिन' की एक रिसर्च में इस बारे में बताया गया है. लड़कियों की नींद लड़को से अधिक ज्यादा प्रभावित होती है. इसका कारण लड़कियों का इमोशनल होना है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या प्यार में वाकई उड़ जाती है नींद? जानें ऐसा क्यों कहते हैं लोग और इसकी वजह