डीएनए हिंदी : Hatred anger depends on temperature- क्या आप जानते हैं गर्मी और तापमान का संबंध आपके दिमाग और व्यवहार से है. भारत में इस साल गर्मी ज्यादा पड़ने के साथ ही ज्यादा दिनों तक खिंच रही है. गर्मी के मौसम में तेज धूप,अधिक तापमान का असर हमारी सेहत के साथ साथ हमारे दिमाग पर भी पड़ता है. अध्ययन बताते हैं कि अधिक तापमान के कारण हमारे शरीर को अपना खुद का तापमान कायम करने में परेशानी होती है. ज्यादा गर्मी या ठंड दोनों ही आपके अंदर ज्यादा क्रोध और नफरत (Hate and Anger depends on Weather and temperature) भर देती हैं.एक शोध बताता है कि हम 12 से 21 डिग्री सेल्सियस में सबसे अच्छे मूड में होते हैं. इतने तापमान में हमें गुस्सा भी कम आता है.

द लैंसेट प्लेनेटरी हेल्थ ने अमेरिका के 773 शहरों में रहने वाले लोगों के व्यवहार पर अध्ययन किया है.इस अध्ययन में यह पता चला है कि ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंड पड़ने पर इंसान के अंदर गुस्सा बढ़ता है.आज के समय में जब वो भौतिक रूप से गुस्सा या नफरत नहीं जाहिर कर पाते तब वो ऑनलाइन मोड से उस गुस्से को प्रत्यक्ष करते हैं.

यह भी पढ़ें- इलायची के पानी से कंट्रोल होता है शुगर लेवल,जानिए कैसे बनाएं और पिएं

हेट स्पीच कि संख्या - 7 करोड़ 50 लाख ट्वीट्स (Hate speech Tweets) 

द लैंसेट प्लेनेटरी हेल्थ (The lancet study) की टीम ने मई 2014 से मई 2020 तक के 6 साल में अमेरिका में किए गए 400 करोड़ ट्वीट्स को खंगाला. AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से एक एलगोरिदम तैयार किया,जो हेट स्पीच की पहचान करता था. इसमें इन्होंने पाया कि 7 करोड़ 50 लाख ट्वीट हेट स्पीच से जुड़े थे,यानी ये कुल ट्वीट के 2% में आते हैं. टीम ने इस पर भी जांच किया कि कौन से ट्वीट किस तरह के सराउंडिंग से किए गए थे और वहां उस दिन का मौसम कैसा था.जहां तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस था वहां हेट स्पीच ट्वीट थोड़े ज्यादा हुए.जहां के लोग -3 से -5 डिग्री सेल्सियस तापमान में रहते हैं वहां दूसरे से 12.5% ज्यादा हेट स्पीच वाले ट्वीट किए गए. रेगीस्तानी इलाकों में जहां तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पाया जाता है,वहां हेट स्पीच वाले ट्वीट में 22% तक की बढ़ोतरी हुई. 

यह भी पढ़ें- क्या है लंपी स्किन की बीमारी, लक्षण और इलाज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
why does one get angry weather has a role to play know why people get more angry in summer
Short Title
बहुत आता है गुस्सा, कसूरवार कहीं मौसम तो नहीं? स्टडी में हुए गज़ब खुलासे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हेट स्पीच
Caption

हेट स्पीच

Date updated
Date published
Home Title

Anger & Weather : बहुत आता है गुस्सा, कसूरवार कहीं मौसम तो नहीं? स्टडी में हुए गज़ब खुलासे