डीएनए हिंदीः फल खाना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. फल विटामिन, मिनरल्स, सुक्रोज, फ्रुक्टोज और ग्लूकोज से भरपूर होते हैं जो शरीर को एनर्जी और पोषक तत्व देते हैं. फल खाना स्वास्थ्य के लिए (Health Tips) बहुत ही अच्छा होता है. लेकिन फल खाने का सही तरीका पता होना भी जरूरी है. कई सारे फल ऐसे हैं जिन्हें खाने के बाद पानी नहीं पीना (Never Drink Water After Eat These Fruits) चाहिए. ऐसा करना आपको फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. आइये बताते हैं कि किन फलों के बाद पानी पीने (Water After Fruits) से परहेज करना चाहिए.

इन फलों को खाने के बाद न पिएं पानी (Never Drink Water After Eat These Fruits)
केला

केला खाने से कब्ज और पेट की समस्या से छुटकारा मिलता है. हालांकि केला खाने के तुरंत बाद पानी पी लिया जाए तो यह पेट से संबंधित परेशानियों को पैदा कर सकता है. केला खाने के बाद पानी पीने से डाइजेशन बुरी तरह से बिगड़ जाता है.

इन तरीकों से आसानी से रिमूव होगा एक्स्ट्रा फैट, नहीं पड़ेगी जिम जाने की जरूरत

अमरूद
फाइबर, विटामिन ए और विटामिन सी, फोलिक एसिड, पोटैशियम और कॉपर से भरपूर अमरूद सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है. हालांकि अमरूद खाने के बाद कभी भी पानी नहीं पीना चाहिए. यह आपके पाचन तंत्र को बिगाड़ सकता है. अगर अमरूद के ऊपर पानी पिया जाए तो डाइजेशन सिस्टम ठप्प हो जाता है.

तरबूज
तरबूज में अधिक मात्रा में पानी होता है. यह फल पानी से भरपूर होता है. हालांकि तरबूज खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए. तरबूज खाने के बाद पानी पीना डाइजेशन सिस्टम पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है.

ये 4 ड्राई फ्रूट्स खाने से होगा माइंड शार्प और हड्डियां लोहे सी मजबूत

अनार
अनार एक मीठा फल होता है. यह शरीर में खून की कमी को दूर करता है. अनार स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. अनार खून बढ़ाने के साथ ही इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि अनार खाने के बाद कभी भी पानी न पिएं. इसके कारण एसिडिटी और उल्टी की समस्या हो सकती है.

खट्टे फलों के बाद न पिएं पानी
संतरा, अंगूर, आंवला और मौसंबी आदि किसी भी खट्टे फल के बाद पानी नहीं पीना चाहिए. खट्टे फलों के बाद पानी पीने से पीएच लेवल बिगड़ जाता है जिससे डाइजेशन सिस्टम में खराबी हो सकती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Water After Fruits Good Or Bad drinking water after eating Banana apple can harm your digestive system
Short Title
इन 5 फलों को खाने के बाद भूलकर भी न पिएं पानी, वरना वीक हो जाएगा डाइजेशन
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Water After Fruits Good Or Bad
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

इन 5 फलों को खाने के बाद भूलकर भी न पिएं पानी, इस छोटी-सी गलती से वीक हो जाएगा डाइजेशन

Word Count
449