Heat Rash in Babies Home Remedy: गर्मी का मौसम बच्चों के लिए बहुत ही नाजुक होता है. खासकर नवजात शिशुओं यानी एक साल तक की उम्र के बच्चों के लिए और भी नाजुक होता है. बच्चों को गर्मी में स्किन पर रैशेज हो सकते हैं. उनकी त्वचा बहुत ही सेंसिटिव होती है. हीट रैश के कारण शिशुओं को काफी असुविधा होती है. इसके कारण लाल धब्बे, चरत्ते, खुजली और जलन होने लगती है. बच्चों को हीट रैश से बचाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए.

शिशुओं को हीट रैश से बचाने के टिप्स (Prevent Heat Rash in Babies)

स्किन को सूखा रखें

स्किन को ड्राई रखने से हीट रैश से बचे रह सकते हैं. शरीर पर पसीना जमा होने से हीट रैश हो सकते हैं. इसलिए त्वचा को सूखा रखें. ऐसे कपड़े पहनें जिससे स्किन को हवा लग सके और पसीना बाहर निकल सकें.

बार-बार नहलाएं

नवजात बच्चे के शरीर को ठंडा रखें. इसके लिए कमरे में पंखा और एसी चलाएं और तापमान नियंत्रित रखें. बच्चों को गर्मी और पसीने से बचाने के लिए बार-बार नहलाएं.

डायपर बदलते रहें

छोटे बच्चे के डायपर पहने रहने से स्किन पर रैशेज हो सकते हैं. आपको बचने के लिए बच्चे का डायपर बार-बार बदलना चाहिए. डायपर से पसीना और नमी इकट्ठा हो जाती है. इससे बच्चे को बचाएं.

क्रीम लगाने से बचें

बच्चों की त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए भारी क्रीम, मलहम और लोशन लगाने से बचना चाहिए. इनमें केमिकल होता है जिससे स्किन को नुकसान हो सकता है. शिशुओं को नहलाने के बाद नेचुरल ऑयल लगाएं.

पर्याप्त पानी पिलाएं

छोटे बच्चे को पानी की कमी से हाइड्रेशन हो सकती है. पानी की कमी से त्वचा पर भी इसका प्रभाव पड़ता है. इसलिए बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. अगर शिशु स्तनपान कर रहा है तो उसे बार-बार स्तनपान कराएं.

(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Summer Childcare Tips to newborn babies prevent heat rashes how to take care of kids in summer
Short Title
नवजात शिशुओं को हो सकती है हीट रैश की समस्या, इन 5 उपायों से रखें सुरक्षित
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Summer Childcare Tips
Caption

Summer Childcare Tips

Date updated
Date published
Home Title

नवजात शिशुओं को हो सकती है हीट रैश की समस्या, इन 5 उपायों से रखें सुरक्षित

Word Count
342
Author Type
Author