Singles Day 2024: कपल्स के लिए कई सारे दिन होते हैं जब वो मिलकर सेलिब्रेट करते हैं. उनके लिए रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे से लेकर वेलेंटाइन डे तक पूरा वीक होता है. इनके लिए सालभर में और भी कई मौके आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, सिंगल लोगों के लिए भी एक खास दिन है. इसे सिंगल्स डे के तौर पर मनाया जाता है.
सिंगल्स डे हर साल 11 नवंबर को मनाया जाता है. यह दिन 11 नवंबर यानी 11/11 तारीख को मनाया जाता है ये तारीख चार सिंगल्स को एक साथ दर्शाती है. सिंगल्स डे मनाने की शुरुआत चीन से हुई थी. चीन में 11 नवंबर, 1993 को कुछ छात्रों के समूह ने महसूस किया कि, बिना लाइफ पार्टनर के अकेले रहकर भी खुश रहा जा सकता है. उन्होंने तभी सिंगल लोगों के लिए स्पेशल डे मनाने की शुरुआत करी थी.
जल्दी से बनना है अमीर और सक्सेसफुल इंसान तो चाणक्य की ये बात बांध लें गांठ
ऐसे मनाएं अकेलेपन का जश्न
- आपका कोई पार्टनर नहीं है तो आप अपने किसी सिंगल दोस्त के साथ दिन को खास बना सकते हैं. आप अकेले भी घूमने और शॉपिंग के लिए जा सकते हैं.
- सिंगल डे की दिन अपनी स्वतंत्रता का आनंद लें और जैसे चाहे अपना दिन व्यतीत करें. दोस्तों से मिलें और लॉन्ग ड्राइव पर जाएं.
- सिंगल्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए आप सोलो ट्रैवलिंग पर भी जा सकते हैं. आप छोटी सी ट्रिप पर जा सकते हैं. इससे आपका मूड फ्रेश हो जाएगा.
- खुद के लिए समय निकालें. पार्लर, सैलून या स्पा जाएं. सोशल मीडिया पर सेल्फी लें कर अपडेट करें और बताएं आप सिंगल होने के भी बहुत खुश हैं.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आज है बैचलर्स का दिन, जानें सिंगल्स के लिए क्यों मनाया जाता है ये खास दिन