डीएनए हिंदी: हाल ही में हुए एक शोध में वैज्ञानिकों ने बैट यानी चमगादड़ में खास तरह का प्रोटीन खोजा है. आपको यह जान कर हैरानी हो रही होगी लेकिन रिसर्च करने वाली सिंगापुर की Duke-NUS मेडिकल स्कूल की टीम ने चमगादड़ में ऐसे  प्रोटीन की खोज की है जो इंसानों की इम्युनिटी को इतना बढ़ा सकता कि वो कोविड, दिल की बीमारियों और आर्थराइटिस जैसे रोगों से लड़ सकें. इस प्रोटीन को 'बैट प्रोटीन' (Bat Protein) का नाम दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि यह प्रोटीन कोविड, आर्थराइटिस और दिल की बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. 

इतना ही नहीं ये बढ़ती उम्र के असर को भी कम करेगा. बैट प्रोटीन इंसानों को किस तरह से बीमरियों से बचा सकता है, इसकी जानकारी वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च में दी है...

क्या कहती है रिसर्च

दरअसल रिसर्च कहती है कि औसतन चमगादड़ 20 साल तक जीता है और इसके शरीर में इबोला और कोविड जैसे वायरस मौजूद होते हैं. इसके बावजूद उस पर संक्रमण का कोई असर नहीं होता है. 

Foods To Avoid Cholesterol: इन फूड्स को आज ही थाली से कर दें बाहर, वरना नसों को ब्लॉक कर देगा कोलेस्ट्रॉल, जा सकती है जान 

इसी खूबी को समझने के लिए हुए रिसर्च

चमगादड़ की इसी खूबी को समझने के लिए वैज्ञानिकों ने रिसर्च की और पता लगाया कि कैसे उसकी इसी खूबी का इस्‍तेमाल इंसानों को बीमारियों से बचाने में किया जा सकता है. 

कितना अलग है ये प्रोटीन

ऐसे में वैज्ञानिकों ने बैट प्रोटीन के असर को समझने के लिए चूहों पर इसका प्रयोग किया. वैज्ञानिकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्‍होंने चमगादड़ से ऐसा प्रोटीन (bat ASC2) खोजा जो शरीर में इम्‍यून सिस्‍टम को बेहतर बनाने में मदद करता है ताकि शरीर में संक्रमण और बीमारियों से लड़ा जा सके और रिसर्च टीम का कहना है कि स्‍टडी में यह असरदार साबित हुआ है.

ट्रायल में ये बात आई सामने

वहीं वैज्ञानिकों ने जब चूहे में ASC2 प्रोटीन को इंजेक्‍ट किया तो कुछ समय बाद उसके शरीर में बदलाव हुआ. दरअसल उसके शरीर में ऐसे बदलाव दिखाई दिए जो इंफ्लेमेशन को रोकने का काम करते हैं और ये ऐसे बदलाव थे जो शरीर में वायरस होने के बावजूद उसके असर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. ऐसे में जब इस प्रोटीन का इस्‍तेमाल इंसानों की कोशिकाओं में किया गया तो इन कोशिकाओं ने खुद को बीमारी से बचाने से लिए तैयार करना शुरू कर दिया.

Chia Seeds Side Effects: चिया सीड्स का ज्यादा सेवन सेहत के लिए है खतरनाक, हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं

कैसे करता है ये प्रोटीन काम 

दरअसल जब शरीर में इसका संक्रमण होता है तो इम्‍यून सिस्‍टम का हिस्‍सा इन्फ्लामासोम अहम रोल निभाता है. लेकिन कई बार शरीर का इम्‍यून सिस्‍टम बेकाबू होने लगता है और शरीर को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचाने लगता है. ऐसे में बैट प्रोटीन इन्फ्लामासोम को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
singapore Duke-NUS scientists discover bat protein that slow aging fight with covid heart disease or arthritis
Short Title
Corona Virus, दिल की बीमारियों और आर्थराइटिस से लड़ने में मदद करता है बैट प्रोटीन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bat protein.
Caption

Corona Virus दिल की बीमारियों और आर्थराइटिस से लड़ने में मदद करता है बैट प्रोटीन

Date updated
Date published
Home Title

Corona Virus, दिल की बीमारियों और आर्थराइटिस से लड़ने में मददगार है चमगादड़ से मिला 'बैट प्रोटीन', जानिए कैसे करता है काम