डीएनए हिंदीः शरीर में करीब 60 से 70 प्रतिशत पानी होता है जो बॉडी का एक प्रमुख रासायनिक घटक (Chemical Component) है. शरीर की सभी सेल्स, टिश्यू और ऑर्गन तभी सही तरीके से काम करते हैं जब शरीर में (Health Tips) जरूरत के अनुसार पानी हो. इसके अलावा शरीर में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. इसलिए  हर किसी को रोजाना 2 से 3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए. लेकिन, क्या आप जानते हैं पानी पीने का सही तरीका क्या है?

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि खड़े होकर पानी पीना फायदेमंद है या बैठकर. इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए. यह सेहत के (Side Effects Of Drinking Water While Standing) लिए हानिकारक साबित होता है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

इसलिए खड़े होकर नहीं पीना चाहिए पानी

दरअसल खड़े होकर या लेटकर पानी पीना सेहत के लिए हानिकारक साबित होता है. ऐसे में हेल्थ को बेहतर बनाए रखने के लिए हमेशा बैठकर ही पानी पीना चाहिए. क्योंकि खड़े होकर पानी पीने से वाटर के मिनरल्स डाइजेस्टिव सिस्टम तक सही तरीके से नहीं पहुंचते हैं. जिसकी वजह से इनडाइजेशन, कॉन्स्टिपेशन और एसिड रिफ्लक्स की समस्या होने लगती है. इसके अलावा जो लोग अपच, कब्ज या एसिडिटी से परेशान हैं उनके लिए यह एक गलती घातक साबित हो सकती है. 

यह भी पढ़ें:  सुबह केला खाने की है आदत तो बदल दें, जानें क्यों फायदे की जगह होगा नुकसान

हो सकती हैं ये समस्याएं

खड़े होकर पानी पीने से किडनी और लिवर को नुकसान हो सकता है और शरीर का इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ सकता है. किडनी शरीर में फिल्टर की तरह काम करती है और उसकी फंक्शनिंग के बिगड़ने से पूरे शरीर का सिस्टम बिगड़ सकता है. इतना ही नहीं खड़े होकर पानी पीने से लंग्स और हार्ट को भी नुकसान होता है.

इन सभी समस्याओं के अलावा जॉइंट्स पेन और हड्डियों की अन्य दिक्कतें हो सकती हैं. गलत तरीके से पानी पीने से नर्वस सिस्टम प्रभावित हो सकता है और आपको गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए खड़े होकर और दौड़ते वक्त पानी नहीं पीना चाहिए. 

यह भी पढ़ें:  इस फल के पत्ते को चबाकर खाते ही ब्लड से बाहर निकल जाएगा यूरिक एसिड, जोड़ों का दर्द होगा छूमंतर

क्या है पानी पीने का सही तरीका

पानी हमेशा बैठकर और रिलैक्स होकर ही पीना चाहिए. इसके अलावा हमेशा छोटे-छोटे घूंट में पानी पिएं. क्योंकि अगर आप बेहद तेजी से पानी पीएंगे तो उसका फायदा कम होगा. बैठकर धीरे धीरे पानी पीने से इलेक्ट्रोलाइल बैलेंस अच्छा बना रहता है और शरीर को जरूरी मिनरल्स मिलते रहते हैं. इसके लिए पानी बोतल या ग्लास से पी सकते हैं. इसके अलावा रोजाना 2-3 लीटर पानी जरूर पिएं. क्योंकि पानी शरीर के हाइड्रेशन को मेंटेन रखता है और सभी ऑर्गन्स को हेल्दी रखता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
side effects of drinking water in standing position damage kidney liver khade hokar paani peene ke nuksaan
Short Title
खड़े होकर पानी पीना सेहत के लिए है खतरनाक, इन गंभीर बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Drinking Water While Standing
Caption

खड़े होकर पानी पीना सेहत के लिए है खतरनाक, इन गंभीर बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा

Date updated
Date published
Home Title

खड़े होकर पानी पीना सेहत के लिए है खतरनाक, इन गंभीर बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा, जानिए सही तरीका