डीएनए हिंदीः मोबाइल फोन का इस्तेमाल कब एडिक्‍शन (Mobile Addiction) बन जाता है इसका पता नहीं चलता है. अक्सर यह एडिक्‍शन छोटे बच्चों को हो जाती है. इसका कारण है कि माता-पिता बच्चों को खाना खिलाते समय फोन चलाने (Parenting Tips) को दे देते हैं. एक स्टडी में पता चला है कि 2 साल से कम उम्र के करीब 90 फीसदी बच्चे फोन देखकर ही खाना खाते हैं. यह बच्चे की सेहत के लिए हानिकारक (Dangers Of Using Smartphone During Eating) हो सकता है. आइये आपको फोन देखकर खाना खाने के नुकसान और इसके लिए क्या उपाय कर सकते हैं इसके बारे में बताते हैं.

मोबाइल देखकर खाना खाने का बच्चों पर असर (Kids Smartphone Addiction)
- बच्चा मोबाइल फोन देखते हुए खाना खाता है तो यह सेहत के लिए बुरा हो सकता है. फोन का इस्तेमाल करते हुए खाने पर बच्चा भूख लगने से ज्यादा खा लेता है जिससे वह बीमार पड़ सकता है.
- फोन देखते हुए खाने से वह खाना सही से चबाकर नहीं खाता है ऐसे में मेटाबॉलिज्म कमजोर हो सकता है. ऐसे में पाचन शक्ति प्रभावित हो सकती है.

 

बारिश में लापरवाही सेहत पर पड़ सकती है भारी, ऐसे रखें बेमौसम बरसात में सेहत का ख्याल

- ज्यादा करीब ले फोन देखने से आंखों पर भी असर पड़ता है. यह सेहत के साथ ही दिमाग पर भी बुरा असर डालता है.
- अगर बच्चा फोन देखते हुए खाना खाता है तो वह बाहरी चीजों से कट जाता है और नई चीजों को नहीं सीखता है. वह सभी चीजों को मोबाइल फोन से सीखता है. ऐसे में रचनात्मकता की कमी होती है.

ऐसे छुड़ाएं बच्चों की मोबाइल देखकर खाना खाने की आदत
(Break Your Kids Smartphone Addiction)

- अगर बच्चे की आदत है कि वह खाना खाते समय फोन देखता है तो आपको धीरे-धीरे स्क्रीन टाइम को कम करना चाहिए.
- बच्चे को अपने साथ खाना खिलाएं. साथ में खाना खाने से बच्चा फोन देखने की जिद्द नहीं करेगा. आप इसे ट्राई कर सकते हैं.

चिकनी-चमकदार और फेयर स्किन चाहिए तो इन 3 नुस्खों को आजमा कर देखिए

- फोन की आदत को छुड़ाने के लिए बच्चे को शुरू में खिलौना दे सकते हैं. ऐसे में बच्चे का ध्यान भटक जाएगा. हालांकि इस बात का ध्यान रखे की बच्चे को फोन की आदत भी न लगे.
- खाने में नई-नई डिशेज बनाए. ऐसे में बच्चा खुश होकर और मजे से खाना खाएगा.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
side effect of watching mobile during eating in kids parenting tips bacche ki photo ki aadat kaise chhudayen
Short Title
आपके बच्चे में भी है मोबाइल देखकर खाना खाने की बुरी आदत? इन तरीकों से छुड़ाएं
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kids Using Phone During Eating
Caption

Kids Using Phone During Eating

Date updated
Date published
Home Title

आपके बच्चे में भी है मोबाइल देखकर खाना खाने की बुरी आदत? जानें इसका असर और छुड़ाने के तरीके

Word Count
445
Author Type
Author