डीएनए हिंदी: लोग स्किन केयर (Skin Care) के लिए बाजार के प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू नुस्खे (Home Remedies) तक कई प्रकार के उपाय करते हैं. बढ़ती उम्र के साथ स्किन पर कई संकेत दिखने लगते हैं जो बढ़ती उम्र की ओर इशारा करते हैं. स्किन का लटकना झुर्रियां आना बढ़ती उम्र का संकेत देते हैं. ऐसे में आप इन चीजों से बचने और स्किन केयर (Skin Care) के लिए चावल के पानी  (Rice water) का इस्तेमाल कर सकते हैं. चावल हमारी थाली के लिए तो जरूरी होता है साथ ही यह बालों और स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. चावल में अमीनो एसिड. मिनरल और भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) पाए जाते हैं. यह सभी स्किन को मुलायम, कोमल और हाइड्रेटेड रखते हैं. चावल के पानी (Rice Water) से त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो आता है और स्किन भी साफ होती हैं.

स्किन केयर के लिए चावल का पानी (Rice Water For Skin Care)
चावल के पानी से आप आसानी से स्किन केयर ट्रीटमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको चावल के पानी को तैयार करना होगा. स्किन केयर के लिए चावल के पानी को तैयार करने के लिए 100 ग्राम चावल लें. आप इन चावलों को साफ करने के लिए 2 बार अच्छे से साफ कर लें. चावल साफ करने के बाद इसमें 500ml पानी डालकर तीन घंटों के लिए रख दें. बाद में इस चावल के पानी को छानने के बाद यह तैयार हो जाएगा. इसे छानकर रेफ्रीजरेटर में रख लें.

यह भी पढ़ें - White Hair Remedy: सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो इन फूड्स को डाइट में करें शामिल, Black और Shiny हो जाएंगे बाल

टैनिंग के लिए चावल का पानी (Rice Water For Tanning)
स्किन पर से टैनिंग को दूर करने के लिए चावल के पानी से फायदा हो सकता है. इसके लिए आपको दो चम्मच शहद, दो चम्मच बेसन और चार चम्मच चावल के पानी का इस्तेमाल करना है. आपको सभी चीजों को एकसाथ मिलाकर पैक बना लेना है. तैयार फेस पैक को स्किन पर अप्लाई करें और अच्छे से सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इस उपाय को करने से टैनिंग की समस्या दूर होगी और चेहरा भी साफ हो जाएगा.

झुर्रियां दूर करने के लिए इस्तेमाल करें चावल का पानी (Rice Water For Anti Aging)
चेहरे की स्किन को जवान बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी है कि स्किन पर झुर्रियां न आए. आप चावल के पानी के इस्तेमाल से एंटी एजिंग की समस्या को दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अंडे के सफेद भाग में 2 चम्मच चावल का पानी मिलाकर पैक तैयार कर लें. इसे चेहरे पर अप्लाई करने से आपकी एंटी एजिंग की समस्या दूर होगी.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rice water benefits for skin instant glow ke liye chawal ka pani know how to prepare rice water
Short Title
एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है चावल का पानी, स्किन पर आएगा इस्टेंट ग्लो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rice Water For Skin Care
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है चावल का पानी, ऐसे करें इस्तेमाल तो आएगा इंस्टेंट ग्लो