Relationship Tips: सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पति-पत्नी दोनों को ही अपनी ओर से प्रयास करना होता है लेकिन कभी जाने-अनजाने में लोग अपने पार्टनर से कुछ ऐसा बोल देते हैं जो जीवन भर के लिए रिश्तों में कड़वाहट घोल देता है.
हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए पति को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. अक्सर गुस्से में लोग कुछ भी बोल देते हैं लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता है. पति चाहे कितने भी गुस्से में हो लेकिन पत्नी से इन 7 बातों को कभी नहीं कहना चाहिए.
पत्नी से भूलकर भी न कहें ये बात
मां से तुलना
कई बार पति अपनी पत्नी की तुलना मां से करते हैं. कि तुम मां जैसा खाना नहीं बनाती हो या मां बहुत मेहनत करती है. ऐसा करने से रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है. ऐसा कहना पत्नी की मेहनत पर पानी फेर देता है इससे बचना चाहिए.
लुक्स को लेकर मजाक
पत्नी को कभी भी उसके लुक्स को लेकर जज नहीं करना चाहिए. कभी भी मोटा, पतला या हाइट को लेकर पत्नी का मजाक न बनाएं. बाॅडी शेमिंग किसी भी महिला को पसंद नहीं होती है. पत्नी की हमेशा शरीर या सुंदरता को लेकर तारीफ करें.
शांत रहने के लिए बोलना
पत्नी ससुराल में कई बार कुछ बातें सिर्फ पति से ही शेयर करती है. ऐसे में पत्नी के बात करने पर उसे शांत होने के लिए नहीं बोलना चाहिए. ऐसे में पत्नी भावनात्मक तौर पर पति से दूर होने लगती है.
सर्दियों में सोने से पहले पिएं इस मसाले का पानी, खांसी-जुकाम तो दूर बिल्कुल नहीं पड़ेंगे बीमार
परिवार में एडजस्ट करने के लिए कहना
पत्नी को यह नहीं कहना चाहिए कि, परिवार में एडजस्ट करें. पत्नी खुद से पति के परिवार से तालमेल बिठाने की कोशिश करती है. लेकिन अगर उसे पति ऐसा बोलता है तो अच्छा नहीं लगता है.
पत्नी के माता पिता से तुलना
कभी भी पत्नी को ऐसा नहीं कहना चाहिए कि, तुम अपने माता-पिता के जैसी हो. इसे वह नकारात्मक तौर पर ले सकती हैं. इससे उन्हें लगेगा की पति उनका और उनके परिवार का अपमान कर रहा है.
पत्नी के परिवार का अपमान
किसी भी पति को अपनी पत्नी के परिवार का कभी अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है. पत्नी के परिवार की इज्जत जरूर करनी चाहिए.
तुम पूरे दिन करती ही क्या हो
अक्सर पति अपनी पत्नी को इस तरह का ताना देते हैं कि, तुम पूरा दिन करती ही क्या हो. लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता है. इससे उन्हें लगेगा कि, उनके काम और मेहनत का कोई महत्व नहीं है. पति को हमेशा पत्नी के काम की सराहना करनी चाहिए.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कितने भी गुस्से में क्यों न हो पत्नी से न कहें ये 7 बातें, वरना रिश्तों में आ जाएगी कड़वाहट