Bawaseer ke Gharelu Upay: बवासीर होने पर मल के साथ खून आने लगता है और बैठने तक में परेशानी होने लगती है. अगर किसी को बवासीर हो जाती है तो वह दूसरों को बताने तक में शर्माता है. इसके कारण कब्ज की समस्या होती है. इसके कारण मल त्याग की जगह पर दर्द, कांटों की तरह चुभन, मस्से, घाव और जलन होती है. बवासीर की समस्या बढ़ा जाती है तो सर्जरी तक करानी पड़ती है. अगर बवासीर से परेशान हैं तो इससे राहते के लिए घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं. आप इनमें से कोई भी उपाय करते हैं तो आपको काफी हद तक आराम मिलेगा.

बवासीर से राहत के लिए उपाय (Piles Pain Relief)
नारियल तेल का इस्तेमाल

पाइल्स के दर्द और जलन को कम करने के लिए आपको नारियल तेल लगाना चाहिए. इससे स्किन मॉइश्चर होती है और दर्द से आराम मिलता है. मलद्वार पर नारियल तेल लगाना अच्छा होता है.

वार्म बाथ से मिलेगी राहत

वार्म बाथ के लिए एक टब में पानी को गर्म करें और इसके ऊपर पानी को टच किए बिना बैठ जाएं. इससे नसों की सूजन कम होती है और दर्द-जलन से आराम मिलता है.


थकान और कमजोरी को दूर करेंगे ये 3 हेल्दी फूड्स, तुरंत मिलेगी इंस्टेंट एनर्जी


आइस पैक से सिकाई

अगर मलत्याग वाली जगह पर तेज दर्द होता है तो आप आइस पैक से सिकाई कर सकते हैं. इससे दर्द और सूजन से अस्थायी तौर पर राहत मिलती है. आइस को एक कपड़े में लपेटकर आप सिकाई कर सकते हैं.

लगातार बैठने से बचें

कई लोग घंटों तक एक जगह पर बैठे रहते हैं ऐसे में समस्या बढ़ सकती है. लगातार बैठने से बचना चाहिए. अगर आप नौकरी करते हैं तो बीच-बीच में ब्रेक लें. यह आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है.

भरपूर पानी पिएं

बवासीर से राहत के लिए दिनभर में भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए. यह मलत्याग को आसान बनाता है और दर्द जलन नहीं होती है. सुबह गर्म पानी पीना बवासीर मरीज के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
piles pain relief home treatment to get rid of piles pain itching and burning Bawaseer ke Gharelu Upay
Short Title
पाइल्स से राहत के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं होगी खुजली, जलन और दर्द
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Piles Pain
Caption

Piles Pain

Date updated
Date published
Home Title

पाइल्स से राहत के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं होगी खुजली, जलन और दर्द की समस्या

Word Count
374
Author Type
Author