Parenting Tips: आजकल बच्चों में आक्रामकता से भर गए हैं. अधिकांश बच्चे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करते हैं. बच्चे के गुस्सा (Angry Kids) करने के स्वभाव से माता-पिता बहुत ही परेशान हो जाते हैं. बच्चे के गुस्सैल होने के कारण वह उन्हें डांट भी नहीं पाते हैं वरवा बच्चा बहुत ही अजीब व्यवहार करता है. अगर आपका बच्चा भी गुस्से से भर चुका है तो इन तरीकों से उसे हैंडल (How To Deal With Angry Kids) कर सकते हैं. इन टिप्स को फॉलो करने से वह गुस्सा नहीं करेगा और उसे आसानी से शांत कर सकते हैं.
गुस्सैल बच्चों को ऐसे करें हैंडल
समझने की कोशिश करें
अक्सर बच्चा गुस्सा करता है तो माता-पिता उसे डांटना या मारना शुरू कर देते हैं जो गलत है. आपको बच्चे की बात सुननी और समझनी चाहिए. इमोशन को समझना चाहिए. अगर आप उनकी बात को काटते हैं तो बच्चे और गुस्सा करेंगे. हर बात पर बच्चे को गलत भी नहीं ठहराना चाहिए.
गर्मियों में इन 3 घरेलू फेस पैक से करें स्किन केयर और पाएं निखरी-बेदाग त्वचा, ऐसे करें तैयार
खुद शांत रहें
अधिकतर ऐसा होता है कि बच्चे के गुस्सा करने पर माता-पिता भी गुस्से में आ जाते हैं और उन्हें डांटने लगते हैं. लेकिन यह समय खुद शांत होने का होता है. गुस्से का जवाब गुस्से से न दें. बच्चे को शांत करने की कोशिश करें.
गुस्से का कारण पता करें
बच्चा गुस्सा कर रहा है तो बातचीत करके गुस्से का कारण पता लगाएं. बच्चा क्यों, किसलिए और किस कारण से गुस्सा है इसका पता लगाकर आप मुद्दे को सुलझा सकते हैं. बच्चे से शांति से सवाल इस बारे में सवाल करें और समस्या का समाधान निकालें.
बच्चे पर जोर-जबरदस्ती न करें
अक्सर माता-पिता को जोर-जबरदस्ती करके बच्चे से बातें मनवाना सबसे आसान लगता है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. आपको उनकी मर्जी से काम करने के लिए कहना चाहिए. आदेश देने की बजाय बातचीत करके परेशानी का हल निकालें. कोई भी काम उनके ऊपर थोपने की कोशिश करेंगे तो बच्चा गुस्सा हो सकता है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
छोटी-छोटी बातों पर बिगड़ जाता है बच्चा करने लगता है गुस्सा तो ऐसे करें हैंडल