Teenage Parenting Tips: माता-पिता को बच्चों की परवरिश के लिए कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. बच्चों की परवरिश में की गई गलतियों के कारण उनके ऊपर गलत असर पड़ सकता है. खासकर टीनेज बच्चों की परवरिश के लिए पेरेंट्स (Parenting Tips) को रवैया नरम रखना चाहिए. इस उम्र में बच्चे खुद को अक्सर अकेला महसूस करते हैं. ऐसे में पेरेंट्स की छोटी सी गलती (Parenting Mistakes) भी उन्हें परेशान कर सकती है. तो चलिए बताते हैं कि, पेरेंट्स को टीनेज बच्चों की परवरिश में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
टीनएजर्स की परवरिश में न करें ये 4 भूल
बच्चों पर प्रेशर न बनाएं
बच्चों के ऊपर भविष्य, पढ़ाई या किसी भी चीज को लेकर प्रेशर नहीं बनाना चाहिए. टीनेज में बच्चों से कोई भी काम जबरदस्ती करवाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. यह बच्चों को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है.
दूसरे बच्चों से तुलना न करें
कभी भी अपने बच्चों की दूसरे बच्चों से तुलना नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना बहुत ही गलत होता है. इसका बच्चे पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है. ऐसे में बच्चों को दूसरों से जलन होने लगती है. बच्चों से तुलना करना सही नहीं होता है.
बच्चों की इम्युनिटी बूस्ट कर बीमार पड़ने से बचाएंगे ये 5 टिप्स, हेल्दी रहेगा बच्चा
न करें फीलिंग्स नजरअंदाज
बच्चों के मन में कई तरह की बातें आती है लेकिन पेरेंट्स को उनकी भावनाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अगर पैरेंट्स बच्चों की भावनाओं को नजरंदाज करते हैं तो इसका असर बच्चों पर बहुत ही बुरा होता है.
कम्यूनिकेशन को आसान बनाएं
पैरेंट्स सख्त होते हैं तो बच्चों और माता-पिता के बीच कम्यूनिकेशन सही से नहीं हो पाता है. अगर पेरेंट्स बच्चों की बातों का सही जवाब न दें तो वह बातचीत करना पसंद नहीं करते हैं. किशोरावस्था में बच्चों के साथ कम्यूनिकेशन को आसान बनाना चाहिए.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
टीनएजर्स की परवरिश में भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, बच्चों पर पड़ता है बुरा असर