डीएनए हिंदी: शादी के बाद ज्यादातर पुरुष पिता बनने का सुख प्राप्त करना चाहते हैं. शादी के कुछ समय बाद ही पति पत्नी बच्चे की प्लानिंग करने लगते हैं, लेकिन कई बार ऐसी शारीरिक परेशानियां आने लगती है, जिसकी वजह उनका पिता बनने का सपना पूरा नहीं होता. आज के समय में धीरे धीरे यह समस्या बढ़ती जा रही है. इसकी मुख्य वजह पुरुषों में नपुंसकता का आना है, जिसे बताने ​या किसी के सामने इस संबंध में बात करने से भी पुरुष हिचकिचाते हैं. इसका समस्या के बढ़ने की वजह भी हमारा खराब खानपान, लाइफस्टाइल, आदतें और ड्रेसिंग सेंस भी है. इसकी वजह से ही नंपुसकता ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं लोगों का आसानी से इस पर ध्यान भी नहीं जाता...

इस बुरी आदत से पुरुषों को खतरा

सभी लोग ऑफिस या किसी भी पार्टी में जाने के लिए अपनी ओवरऑल लुक पर ध्यान देते हैं. इसबीच कुछ लोग टाइट पैंट पहनते हैं. कमर से थोड़ा और नीचे बेल्ट को टाइट बांधते हैं. कुछ लोग पेट छिपाने के लिए ऐसा करते हैं तो कुछ लोगों को टाइट पैंट के साथ ही टाइट बेल्ट लगाने की आदत होती है. अगर लंबे समय से ये आपकी आदतों में शामिल है तो इससे सेहत नहीं आपकी फर्टिलिटी पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इसकी वजह जिस निचलेक हिस्से में बेल्ब लगाते हैं. वहां पर कई ब्लड वेसल्स होती हैं. इन पर टाइट बेल्ट की वजह खून का दौरा प्रभावित होता है. यह कमजोर पड़ने लगती है. 

बढ़ा हुआ पेट छिपाने के लिए करते हैं ये गलती

दरअसल कुछ लोग खुद को स्लिम फिट दिखाने के लिए पेट को कस लेते हैं. इस पर बेल्ट लगा लेते हैं. इतना ही नहीं ऑफिस से लेकर पार्टी तक में घंटों इसी पॉजिशन की वजह से पेट कसा रहता है. इससे आप स्लिम तो दिखने लगते हैं, लेकिन पेट को लंबे वक्त तक टाइट रखने के अपने नुकसान हैं. यह आपको नंपुसकता की कगार पर ले जा सकता है.  

कम हो जाता है स्पर्म काउंट

पेट से लेकर कमर के नीचे टाइट बेल्ट पहनने का सीधार असर फर्टिलिटी पर पड़ता है. इसकी वजह से फर्टिलिटी कम होने लगती है. जो भी पुरुष घंटों इसी पॉजिशन में रहते हैं. उनकी प्राइवेट पार्ट में मौजूद नसें धीरे धीरे कर कमजोर पड़ने लगती हैं. इसकी वजह से व्यक्ति का प्रजनन क्षमता कम होती है. इसके अलावा टाइट पैंट होने के कारण इन हिस्सों में सही तरीके से हवा नहीं पहुंच पाती, जिसके चलते तापमान हाई होता है. यह स्पर्म काउंट को नुकसान पहुंचा जाता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
men should not wear tight pant and belt getting office party causes of low sperm count harmful male fertility
Short Title
ऑफिस या पार्टी के लिए तैयार होते समय करते हैं ये गलती तो रखें ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Male Fertility
Date updated
Date published
Home Title

ऑफिस या पार्टी के लिए तैयार होते समय करते हैं ये गलती तो रखें ध्यान, पिता बनने का सपना रह सकता है अधूरा

Word Count
466