डीएनए हिंदी: हेयर स्टाइल किसी की भी पर्सनैलिटी के लिए बहुत ही जरूरी होता है. अच्छा हेयर स्टाइल (Hair Care Tips) पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके बाल खूबसूरत और शाइनी रहें.

आजकर हेयर स्ट्रिंग (Hair Straighting) या केराटिन (keratin Hair Treatment) कराने का फैशन है लेकिन केमिकल स्मूदिंग बालों का नाश कर देती है. इन केमिकल से बालों के बॉन्ड टूटते है और कुछ महीनों के लिए ये जरूर स्मूद, शाइनी और स्ट्रेट रहते है, लेकिन लॉन्ग टर्म पर ये कमजोर होकर बेहद खराब हो जाते हैं और बाल का झड़ना रुकता ही नहीं है.

इसलिए आप घर में ही बालों को नेचुरल तरीके से स्मूद करें. यहां आपको बहुत ही आसान तरीके से स्मूदिंग क्रीम और इसे करने का तरीका बता रहे हैं. कुछ ही दिनों में आपके उलझे और डल से हेयर शाइनी और स्ट्रेट नजर आने लगेंगे. 

इन चीजों से बनाएं स्मूदिंग क्रीम
3 एग व्हाइट, 1 चम्मच नारियल तेल, 2 चम्मच दही, 1 चम्मच ग्लिसरीन, 1 चम्मच कैस्टर ऑयल, विटमिन-ई के 2 कैप्सूल और आरारोट पाउडर को मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें. इसके बाद इस पेस्ट को स्कैल्प से बाल के एंड तक अच्छे से लगा लें. बाल को रोल न करें बल्कि इसे स्ट्रेट ररखें और का से कम 1 घंटे के लिए सूखने दें, जब ये सूख जाए तो माइल्ड शैंपू से धो लें और लिव इन कंडिशनर लगा लें.

इस ट्रीटमेंट को आप 15 दिनों में एक बार कर सकते हैं. बेहतर रिजल्ट के लिए इस ट्रीटमेंट के बाद हेयर स्पा कर सकते हैं. बालों की सही देखभाल करें, पानी अधिक से अधिक मात्रा में पिएं. खाने में आयरन रिच फूड आएं. आपको लाभ होगा.
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
make Smoothing Hair Cream at home with curd egg glycerin for Straight shiny hair like keratin
Short Title
बालों के लिए बनाएं Smoothing Hair Cream, करें पार्लर जैसा केराटिन ट्रीटमेंट 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hair Smoothing Tips: बालों के स्ट्रेट बनाने के लिए ऐसे बनाएं स्मूदिंग हेयर क्रीम
Caption

Hair Smoothing Tips: बालों के स्ट्रेट बनाने के लिए ऐसे बनाएं स्मूदिंग हेयर क्रीम

Date updated
Date published
Home Title

बालों के लिए ऐसे बनाएं Smoothing Hair Cream, पार्लर जैसा केराटिन ट्रीटमेंट घर पर ही करें