Mahashivratri 2024 Wishes In Hindi: महाशिवरात्रि का पर्व इस साल 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा. शिवभक्तों के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है. महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन भक्त पूजा और व्रत करते हैं महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भक्तों की खूब भीड़ लगती है. आप महाशिवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाएं (Happy Mahashivratri 2024) अपने दोस्तों और करीबियों को यहां से मैसेज भेजकर दे सकते हैं.
महाशिवरात्रि पर इन मैसेज को भेज अपनों को करें विश (Happy Mahashivratri 2024 Wishes In Hindi)
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले
Happy Mahashivratri 2024
शिव परमात्मा हैं तो पार्वती उनकी आत्मा
शिव-पार्वती मिलन का प्रतीक है शिवरात्रि
आपके जीवन में हर दिन आए खुशियों की रात्रि
Happy Mahashivratri 2024
अकाल मौत वो मरे जो काम करे चंडाल का
काल भी क्या बिगाडे जो भक्त हो महाकाल का
Happy Mahashivratri 2024
एक पुष्प एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार
Happy Mahashivratri 2024
महाशिवरात्रि पर बन रहे ये 3 शुभ योग, इन राशियों पर भगवान शिव के साथ बरसेगी शनिदेव की कृपा
शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं
Happy Mahashivratri 2024
अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
Happy Mahashivratri 2024
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं
Happy Mahashivratri 2024
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया
Happy Mahashivratri 2024
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
Happy Mahashivratri 2024
तन की जाने, मन की जाने
जाने चित की चोरी
शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी
Happy Mahashivratri 2024
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
महाशिवरात्रि पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, बनी रहेगी भोलेनाथ की कृपा