Kidney Stone Treatment: आजकल पथरी होना एक आम समस्या बन गई है. लोगों के लाइफस्टाइल में आए बदलाव और कम पानी पीने के कारण यह समस्या हो सकती है. गुर्दे में पथरी यानी किडनी स्टोन (Kidney Stone) शरीर में कैल्शियम के अधिक होने के कारण होती है. हाई यूरिक एसिड के कारण भी पथरी हो सकती है. किडनी स्टोन की समस्या होने पर सर्जरी की सलाह दी जाती है. हालांकि गुर्दे में पथरी को आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों (Ayurvedic Herbs for Kidney Stone) से तोड़कर निकाल सकते हैं. आइये आपको इन पथरी को निकालने में मदद करने वाले इन देसी नुस्खों के बारे में बताते हैं.
बिना सर्जरी के ऐसे दूर होगी किडनी स्टोन की समस्या (Kidney Stone Removal Without Surgery)
पत्थरचट्टा के पत्ते
पत्थरचट्टा की पत्तियों की मदद से पथरी की समस्या को दूर कर सकते हैं. पत्थरचट्टा आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इसे आप घर पर भी गमले में लगा सकते हैं. किडनी की पथरी से छुटकारा पाने के लिए पत्थरचट्टा के 4-5 पत्ते पीसकर चटनी बना लें और इसका सेवन करें.
नाश्ते में इन 5 फलों को खाने से खराब हो सकता है पाचन, खाली पेट कभी न खाएं
आंवला पाउडर
आंवला सेहत के लिए अच्छा होता है. यह चीजों के लिए फायदेमंद होता है. आंवले के इस्तेमाल पथरी को निकालने में भी कर सकते हैं. आंवले के पाउडर को 2 चम्मच गुनगुने पानी से लें. इस तरह इसका सेवन करना पथरी को तोड़कर निकालने में मदद करता है. यह पथरी को बनने से भी रोकता है.
कुलथी की दाल
किडनी स्टोन को दूर करने के लिए कुलथी की दाल का सेवन करना अच्छा होता है. यह दाल पथरी को तोड़कर बाहर निकालने में मदद करती है. दाल को रातभर पानी में भिगोकर छोड़ दें और सुबह इस पानी का सेवन करें. आप इस दाल का सूप भी पी सकते हैं.
गोखरू का काढ़ा
गोखरू का काढ़ा गुर्दे की पथरी को निकालने में मदद करता है. यह पथरी को गलाने और तोड़कर बाहर निकालने में काम आता है. इसके लिए 1-2 चम्मच गोखरू को एक कप पानी में मिलाकर काढ़ा बना लें. इस काढ़े को ठंडा करके इसका सेवन करें.
Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Kidney Stone को बिना सर्जरी तोड़कर बाहर निकाल देंगी ये जड़ी-बूटी, अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय