Tips To Store Grains At Home- किचन में अगर अनाज को ठीक तरह से स्टोर करके नहीं रखा जाए तो इसके कारण उनमें कीड़े लगने लगते हैं और पूरा अनाज खराब हो जाता है. ऐसे में लोग इससे बचने के लिए कई उपाय अपनाते (Whole Grain Storage) हैं, लेकिन फिर भी अनाज में कीड़े लग ही जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे देसी मसाले के बारे में (Flour Storage) बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल अगर अनाज को रखते समय कर लिया जाए तो इससे कीड़े नहीं लगेंगे और अनाज लंबे समय तक सेफ रहेगा, तो आइए जानते हैं इस मसाले के बारे में...
इस मसाले का करें इस्तेमाल
किचन में एक ऐसी चीज मौजूद है जो अनाज में कीड़े लगने की समस्या का अचूक समाधान है.दरअसल, हम बात कर रहे हैं हींग की. इसका इस्तेमाल कर आप अनाज में पड़ने वाले कीड़ों से स्थाई तौर पर छुटकारा पा सकते हैं. हींग की गंध इतनी तेज होती है कि अनाज में लगने वाले कीड़े इसे सह नहीं पाते हैं. ऐसे में हींग जहां रखी जाती है, वहां कीड़े नहीं आते हैं.
ऐसे में आप इसे अनाज वाले कंटेनर में रख सकते हैं. इससे अनाज पर बिना किसी नकारात्मक असर के कीड़ों की समस्या का समाधान हो सकता है.
कब बढ़ती है ये समस्या?
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि गर्मी और बरसात के दिनों में यह समस्या कई गुणा बढ़ जाती है. इसका बड़ा कारण होता है डब्बों को ठीक से बंद न करना. बता दें कि अगर आपने डब्बे का ढक्कन ठीक से बंद नहीं किया है तो इससे उसमें रखे आइटम में कीड़े लगना तय है. इसलिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ॉ
कैसे करें इस्तेमाल?
किचन में अगर सॉलिड हींग है, तो इसे सबसे पहले बारीक पीस लें और पिसी हुई हींग को एक साफ कपड़े में बांध लें. इसके बाद हींग वाली पोटली को दाल, चावल, मटर जैसे साबुत अनाज से भरे कंटेनर में रख दें. इतना करने से अनाज में कीड़े नहीं लगेंगे और इस समस्या का समाधान हो जाएगा. ध्यान रहे हींग को कपड़े की कई परतों में बांधे, ताकि उसकी तेज गंध अनाज में न जा पाए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Best Tips For Flour Rice And Grain Storage
Tips To Store Grains: किचन में रखे अनाज के डब्बों में डाल दें ये एक मसाला, नहीं लगेंगे कीड़े!