किसी में चूहा तो किसी में निकल रहा मेंढक...आखिर क्या खाएं क्या पीएं
चॉकलेट में चूहा, चिप्स में मेंढक, जूस में कॉकरोच तो आइसक्रीम में कटी उंगली और कनखजूरा.., पिछले कुछ दिनों में लोगों के खाने-पीने में कई ऐसी चीजें मिली हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक और खतरनाक है. इन सब मामलों के सामने आने से फूड सेफ्टी को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.
Video : Healthy रहने के लिए खाने से जुड़ी ये आदतें जरूर अपनाएं
हर साल World Food Safety Day 7 जून को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को साफ, सुरक्षित और पौष्टिक खाने के महत्व को बताना है. लेकिन हर साल दूषित भोजन की वजह से 10 में से 1 व्यक्ति की मौत होती है. ऐसे में खाने से जुड़ी अच्छी आदतों पर एक नजर डालते हैं.