डीएनए हिंदीः पार्टी या किसी फंक्शन में जाने के लिए लड़कियां मेकअप (Makeup Tips) करती हैं. हर कोई हल्का-फुल्का मेकअप तो करता ही है. मेकअप करने के बाद मेकअप रिमूव (Remove Makeup) करना भी जरूरी होता है. हालांकि सीधे मुंह धोने से मेकअप को हटा सकते हैं. लेकिन इससे चेहरा सही से साफ नहीं होता है. इसके लिए मेकअप रिमूवर (Natural Makeup Remover) की जरूरत होती है. मार्केट में कई तरह के मेकअप रिमूवर मिलते हैं हालांकि आप इसके बिना तेल का इस्तेमाल करके भी मेकअप को अच्छे से साफ कर सकते हैं. आप मेकअफ रिमूव (How to Remove Makeup) करने के लिए इन 2 तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए इनके बारे में बताते हैं.

मेकअप रिमूवर के लिए बादाम का तेल
बादाम का तेल स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है. आपने किसी भी तरह का मेकअप किया है तो इसे निकालने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक मेकअप रिमूवर की तरह काम करता है.

ऐसे करें इस्तेमाल
बादाम के तेल को मेकअप रिमूवर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले बादाम के तेलों को उंगलियों पर लेकर आंखों पर लगाएं. तेल को चेहरे पर लगाकर हल्के-हल्के मेकअप हटाना शुरू करें. कॉटन की मदद से चेहरे को साफ करें और मुंह को धो लें.

दूध को बनाना हैं और ज्यादा पौष्टिक तो इन 5 में से मिलाएं कोई एक चीज, मिलेगा डबल फायदा

मेकअप रिमूवर के लिए जोजोबा तेल
जोजोबा तेल का इस्तेमाल भी मेकअप रिमूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्किन के लिए अच्छा होता है. कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

ऐसे करें इस्तेमाल
जोजोबा ऑयल की मदद से मेकअप हटाने के लिए एक बॉउल में एक से डेढ़ जोजोबा तेल और बराबर मात्रा में गुलाब जल मिला लें. अब इन्हें अच्छे से मिक्स करने के बाद हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं. इसे चेहरे पर रब करें और कॉटन की मदद से मेकअप हटाएं. बाद में चेहरे को पानी से धो लें.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
how to remove makeup with almond and jojoba oil use as makeup remover tips and tricks
Short Title
मेकअप को अच्छे से रिमूव करना होता है जरूरी,ये 2 तेल करेंगे Makeup Remover का काम
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
How to Remove Makeup
Caption

How to Remove Makeup

Date updated
Date published
Home Title

मेकअप को अच्छे से रिमूव करना होता है जरूरी, ये 2 तेल करेंगे Makeup Remover का काम

Word Count
383
Author Type
Author