डीएनए हिंदी: प्रेगनेंसी के दौरान महिलाएं अपने मन मुताबिक खाली है. उनका मन भी कभी खट्टा तो कभी मिठा खाने का करता है. इसे बच्चे के मन से भी जोड़कर देखा जाता है, लेकिन इस दौरान बहुत ज्यादा मीठा खाने की वजह से कई बार गर्भवती महिलाएं डायबिटीज जैसी क्रॉनिकल बीमारी से ग्रस्त हो सकती है. इसे जेस्टेशनल डायबिटीज कहते हैं. इसकी वजह से ही लगातार ब्लड शुगर हाई होने लगता है. प्रेगनेंसी में हाई ब्लड शुगर मां और बच्चे दोनों के लिए खतरनाक होता है. यह डिलीवरी के समय मुश्किलों को बढ़ा सकता है. हालांकि ये प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली जेस्टेशनल डायबिटीज बच्चा होने के बाद खत्म हो जाती है, लेकिन प्रेगनेंसी के बीच ब्लड शुगर को कंट्रोल रखना बेहद जरूरी होता है. इसे आप डाइट में इन फूड्स को शामिल करके शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं...
सीड्स भी हैं लाभदायक
प्रेगनेंसी में सीड्स का सेवन भी काफी लाभदायक होता है. इनमें फाइबर से लेकर कई सारे विटामिन और मिनरल्स जैसे पोषक तत्व मिलते हैं. यह बढ़े हुए ब्लड शुगर को भी आसानी से कंट्रोल में रखते हैं. इनमें चिया सीड्स सबसे ज्यादा फायदेमंद होते हैं, जो ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल में रखते हैं. यह लंबे समय तक पेट को भरा रखते हैं. साथ ही बॉडी को जरूरी पोषक तत्व देते हैं.
खूब सलाद खाएं
अगर प्रेगनेंसी के दौरान आपका ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है तो डाइट में सलाद जरूर शामिल करें. यह बॉडी में ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल कर देता है. डायबिटीज से बचने के लिए टमाटर, खीरा, पत्तेदार सब्जियों और गाजर की सलाद का सेवन कर सकते हैं. इन सभी सब्जियों का ग्लासेमिक इंडेक्स लो होता है, जो डायबिटीज को आसानी से कंट्रोल में रख लेती हैं.
दही जरूर खाएं
प्रेगनेंसी डाइट में दही जरूर शामिल कर लेनी चाहिए. यह प्रो बायोटिक होते हैं, जो पेट और आंतों को हेल्दी बनाएं रखते हैं. डायबिटीज होने पर भी दही काफी फायदेमंद होती है. यह ब्लड शुगर को कंट्रोल कर डायबिटीज में सुधार कर देती है. दही खाने से विटामिन सी और प्रोटीन मिलते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं.
अंडा खाएं
प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को डाइट में अंडा जरूर शामिल करना चाहिए. यह प्रोटीन से भरपूर होने के साथ ही ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है. अंडा खाने से विटामिन और ओमेगा 3 फैटी एसिड भी मिलता है. यह ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने नहीं देता. इसे मैनेज करने का काम करता है.
बादाम खाने
डायबिटीज मरीजों के लिए बादाम भी किसी औषधी से कम नहीं है. प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को बादाम जरूर खाना चाहिए. यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है. हर दिन सुबह भीगे हुए बादाम खाने से गर्भ में पल रहे बच्चे का मानसिक विकास अच्छा होता है. बादाम को आप स्नैक्स के रूप में भी खा सकती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जेस्टेशनल डायबिटीज से जूझ रही हैं गर्भवती महिलाएं तो डाइट में शामिल कर लें 5 फूड्स, कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर