जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है तो समय रहते इस बीमारी का इलाज करना उचित होगा. अगर इस एसिड की मात्रा बढ़ जाए तो उठना-बैठना संभव नहीं होगा. यूरिक एसिड लेवल बढ़ने से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है.

शरीर में यूरिक एसिड मुख्य रूप से किडनी फ़िल्टर करती है और यूरिन के जरिये बाहर कर देती है. लेकिन जब किडनी की कार्यक्षमता कम हो जाती है और शरीर में छोटी-छोटी पथरी जमा हो जाती है. अगर यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है तो इसे कम करना भी आपके हाथ में है. आप अपने खान-पान पर नियंत्रण रखकर इस बीमारी को मात दे सकते हैं.

विटामिन सी युक्त फलों का सेवन शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद करता है. उनमें से एक और फल है जिसका छिलका यूरिक एसिड से छुटकारा पाने के लिए खाया जाता है. आइए नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन एनसीबीआई (National Center for Biotechnology Information) के अनुसार जानें किन चीजों से यूरिक एसिड कम हो सकता है.

1-जिन लोगों को हाई यूरिक एसिड लेवल की समस्या है, उनके लिए खट्टे फलों का सेवन फायदेमंद हो सकता है. इसमें खासतौर पर संतरा, आंवला, नींबू जैसे फल शामिल हैं. अम्लीय फल विटामिन सी से भरपूर होते हैं. ये फल शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं. 

2-अगर आप यूरिक एसिड या जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो आपको केले के छिलके से बनी चाय पीना शुरू कर देना चाहिए. क्योंकि भले ही केले में प्यूरीन की मात्रा कम होती है, लेकिन इसमें विटामिन सी अधिक होता है. इसमें एक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो रक्त में यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है.

इसके छिलके भी इसी तरह काम करते हैं. अगर आप इस बीमारी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो केले की चाय बनाने के लिए दो केले के छिलके और दो कप पानी लें. इससे आपको यूरिक एसिड या जोड़ों के दर्द से राहत मिलेगी. 

3-कीवी फल से आपको इस बीमारी में फायदा होगा. क्योंकि कीवी में पोटैशियम, फोलेट, विटामिन सी और विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो यूरिक एसिड को नियंत्रित करने में मदद करता है. अगर आप अपच से पीड़ित हैं तो कीवी का सेवन फायदेमंद हो सकता है.

4- सेब खाने से यूरिक एसिड लेवल को कम करने में भी काफी मदद मिलती है. सेब एक फाइबर युक्त फल है. सेब खाने से भूख नियंत्रित रहती है. यूरिक एसिड को फाइबर द्वारा अवशोषित किया जाता है और फिर अतिरिक्त यूरिक एसिड मल और मूत्र के माध्यम से शरीर से बाहर निकल जाता है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
How to break down uric acid crystals take raw banana peel kadha joint pain arthritis home remedy
Short Title
यूरिक एसिड ने ले लिया है क्रिस्टल का रूप, तो ये 4 चीजें खाना कर दें शुरू
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कैसे कम करें यूरिक एसिड और जोड़ों का दर्द
Caption

कैसे कम करें यूरिक एसिड और जोड़ों का दर्द

Date updated
Date published
Home Title

यूरिक एसिड ने ले लिया है क्रिस्टल का रूप तो ये 4 चीजें हड्डियों से खींच लेंगी सारी गंदगी
 

Word Count
483
Author Type
Author
SNIPS Summary
यूरिक एसिड जब भी ब्लड में हद से ज्यादा बढ़ने लगता है तो धीरे-धीरे सीमेंट की तरह ये जोड़ों को जाम करता जाता है, इससे जोड़ों के बीच मौजूद ल्यूब्रिकेंट्स कम होने लगते हैं और हड्डियां घिसने लगती हैं. इतना ही नहीं ये किडनी स्टोन का कारण भी बनता है. इन सब से बचना है तो 3 चीजें आपकी डाइट में रहनी जरूरी हैं.