डीएनए हिंदी: सर्दी का मौसम अपने साथ खाने-पीने के कई विकल्प लेकर आता है. इस दौरान बाजार में मौसमी सब्जी व फलों की भरमार होती है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं (Winter Foods). इन्हीं में से एक है मटर जिसका लोग सब्जी, दाल, पूड़ी, पराठे, छोले व पोहे इत्यादि बनाकर सेवन करते हैं. मटर (Green Peas) न केवल खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद होता है.
इसके अलावा मटर के सेवन से कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) भी कंट्रोल में रहता है. इसलिए लोग सर्दियों में इसे खाना खूब पसंद करते हैं. लेकिन इसके सेवन के कुछ साइड इफेक्ट (Side Effects Of Pea) भी हैं, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. चलिए जानते हैं, इसके बारे में.
हरी मटर के नुकसान (Side Effects Of Pea)
एसिडिटी की समस्या (Acidity)
जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या होती है, उन लोगों को हरी मटर का सेवन कम करना चाहिए. क्योंकि यह आसानी से नहीं पचता, ऐसे में हरी मटर के अधिक सेवन से यह समस्या और भी बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें- वजन कम और एसिडिटी दूर करने में मदद करता है ये मैजिक ड्रिंक, ये है बनाने की विधि
किडनी से जुड़ी समस्या (Kidney)
जिन लोगों को किडनी से जुड़ी कोई परेशानी है, उन्हें भी हरी मटर का सेवन कम करना चाहिए. क्योंकि इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है जो किडनी की फंक्शिनिंग में बाधा उत्पन्न करती है. इसलिए किडनी की समस्या से जूझ रहे लोगों को थोड़ा एहतियात बरतना चाहिए.
यूरिक एसिड (Uric Acid)
हाई यूरिक एसिड में भी हरी मटर का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि हरि मटर में मौजूद प्रोटीन, अमीनो एसिड, विटामिन डी और फाइबर आपके यूरिक को ट्रिगर करने का काम करती है.
यह भी पढ़ें- 3 हफ्ते में पिघल जाएगी शरीर में जमी एक्सट्रा चर्बी, ये आयुर्वेदिक टिप्स करेंगे कमाल
वजन (Weight Loss)
जो लोग बढ़ती वजन से परेशान हैं और अपना वजन घटाना चाहते हैं, उन्हें भी हरी मटर का सेवन कम करना चाहिए. क्योंकि इसमें प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है जो आपके शरीर पर फैट चढ़ाने का काम करता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
इन बीमारियों में हरी मटर खाना है जहर के समान, रोग को बढ़ाकर पहुंचा देगी हॉस्पिटल