डीएनए हिंदी: Mouth Ulcer Home Remedies-  मुंह में छाले पड़ने की समस्या काफी कॉमन है. यह समस्या किसी को भी हो सकती है. ये हमेशा आपके मसूड़ों, जीभ, भीतरी गालों, होंठों या तालू के कोमल टिशू की परत में होते हैं.(Mouth Ulcer) वैसे तो छालों के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती. लेकिन कई बार इसकी वजह से होने वाले दर्द असहनीय हो जाते हैं. इसके अलावा मुंह में छाले पड़ने की वजह से खाने पीने में भी बहुत मुश्किल होती है. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं (Home Remeday). अगर आप भी मुंह में पड़ने वाले छालों से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप इन छालों से छुटकारा पा सकते हैं (Home Remedy For Mouth Ulcer). चलिए जानते हैं इन आसान घरेलू उपायों के बारे में.. 

हल्दी का कुल्ला

हल्दी में ऐसे कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो हमें तमाम तरह की परेशानियों से निजात दिलाता है. ऐसे ही अगर मुंह में छाले हो गए हैं और आप दर्द से काफी परेशान हैं, तो छालों पर चुटकी भर हल्दी लगाएं. छालों पर हल्दी लगाने से  थोड़ी जलन भी हो सकती है. ऐसे में अगर आप चाहें तो हल्दी का कूल्ला भी कर सकते हैं. इसके लिए हल्दी लगाकर थोड़ा सा पानी मुंह में डालें और उसे कुछ देर तक छालों की जगह रखें. ऐसा करने से आपको काफी राहत मिलेगा और जल्द ही छालों का घाव भी भरने लगेगा. छालों पर हल्दी रात को सोते समय लगाएं तो ज्यादा बेहतर होगा. 

यह भी पढ़ें- सोना पहनने से ब्लड सर्कुलेशन होता है ठीक, BP भी रहता है कंट्रोल

छाले पर लगाएं शहद

इस समस्या में शहद का ये देसी इलाज आपको राहत दिला सकता है. शहद एंटी एलर्जिक और एंटीबैक्टीरियल होता है. इसलिए मुंह में छाले होने पर शहद लगाने की सलाह दी जाती है. इससे छालों का जलन कम होता है. इसके लिए एक चम्मच शहद लें और उसे मुंह में डालें. फिर इसे चारों ओर घुमाएं. कुछ देर तक शहद को मुंह में ही रहने दें और फिर पानी पी लें. इससे आपके मुंह के छाले जल्दी ठीक हो जाएंगे. 

पान की ​पत्तियां

पान का पत्ता मुंह में बैक्टीरिया के विकास को कम कर सकता है. जिससे मुंह में इंफेक्शन नहीं होता है. इसलिए अगर आपके मुंह में छाले पड़ जाएं, तो पान के पत्ते के साथ मिश्री का सेवन करें. इससे छालों की जलन कम होगी ही साथ ही पेट को भी ठंडक मिलेगा. इसके लिए एक पान का पत्ता लें और उस पर मिश्री  डालकर धीरे-धीरे चबाते रहें.

यह भी पढ़ें- क्या हैं नीली, बैंगनी रंग की नसें, कैसे पहचानें और क्या है नुकसान

गाय का ताजा दूध

मुंह के छालों से राहत पाने के लिए गाय का ताजा दूध भी बेहद फायदेमंद साबित होता है. मुंह में छाले होने पर गाय का कच्चा दूध पीना चाहिए. इससे आपको काफी राहत मिलेगा. क्योंकि गाय के दूध में एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो कि इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Health Tips best home remedies to get rid of mouth ulcers or muh ke chhale thik karne ke gharelu upay
Short Title
मुंह के छालों से हैं परेशान, इन देसी नुस्खों से तुरंत मिलेगा आराम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Home Remedy For Mouth Ulcer
Caption

मुंह में पड़ने वाले छालों से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Date updated
Date published
Home Title

Mouth Ulcer Remedy: मुंह के छालों से हैं परेशान, इन देसी नुस्खों से तुरंत मिलेगा आराम