Merry Christmas Whatsapp Message: 25 दिसंबर के दिन यीशु मसीह का जन्म हुआ था. यह दिन ईसाई धर्म के लोगों के लिए बहुत ही खास है. ईसाई धर्म के लोग 25 दिसंबर को क्रिसमस के तौर पर मनाते हैं. भारत में भी क्रिसमस डे के दिन लोग खुशियां मनाते हैं और एक-दूसरे को विश करते हैं. आप क्रिसमस के मौके पर अपनों को यहां से विशेज भेज बधाई दे सकते हैं.
क्रिसमस पर यहां से भेजें विशेज (Merry Christmas 2024 Wishes In Hindi)
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा
Merry Christmas 2024
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारो ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है
Merry Christmas 2024
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजा
Merry Christmas 2024
क्या आप भी बने हैं ऑफिस वाले सीक्रेट सांटा? कलीग को देने के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट्स
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे स्वागत
Merry Christmas 2024
क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे
Merry Christmas 2024
क्रिसमस का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाएं खुशियां अपार
सांता क्लॉज आए आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
Merry Christmas 2024
दूर हो सब दुख और पीड़ा,
प्रभु यीशु की बरसे कृपा,
यही है दिल से कामना
Merry Christmas 2024
क्रिसमस लाए आपके जीवन में बहार
हो खुशियां और समृद्धि आपके द्वार
मुबारक को आपके क्रिसमस का त्योहार
Merry Christmas 2024
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्रिसमस पर फैमिली और फ्रेंड्स को भेजें विशेज, यहां से शेयर करें Merry Christmas Message