Happy International Youth Day 2024: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पहली बार 12 अगस्त साल 2000 में मनाया गया था. इसके बाद से हर साल आज 12 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. यह दिन युवाओं को समाज के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. इस साल अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day 2024) की थीम 'क्लिक से प्रगति तक: सतत विकास के लिए युवा डिजिटल मार्ग' है. आप युवा दिवस के खास मौके पर अपनों को विश करने के लिए यहां से संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं.
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर यहां से भेजें अपनों को बधाई संदेश
मेहनत करने वालो की सफलता पक्की होती है,
युवाओ के हाथ में ही देश की तरक्की होती है
Happy International Youth Day 2024
युवा दिवस का उत्सव अधूरा है, अगर हम युवाओं के जीवन को,
हर संभव तरीके से बेहतर बनाने की दिशा में काम नहीं करते हैं
Happy International Youth Day 2024
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
Happy International Youth Day 2024
युवाओं को आगे आना होगा,
सोया जोश जगाना होगा,
विकास अपने आप आएगा
पहले नेतृत्व युवा सोच को थमाना होगा
Happy International Youth Day 2024
रोज सुबह इन 5 चीजों लगाने से ताउम्र चमकेगा चेहरा और स्किन रहेगी टाइट
बुलंद हो हौसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें, तो जिंदगी में आम हैं.
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओं में लहरों के खिलाफ तैरने की,
क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है
Happy International Youth Day 2024
तुम रोकना सकोगे वो तूफान बनकर आएगा,
आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा
Happy International Youth Day 2024
मेहनत किए बिना परिणाम नहीं मिलता,
जहां में जाना पहचाना नाम नहीं मिलता,
कुछ करके दिखाना पड़ता है,
यूं ही किसी को समाज में सम्मान नहीं मिलता
Happy International Youth Day 2024
खुद पर विश्वास रखें, सपनों का पीछा करते रहें,
अपनी विशिष्टता को अपनाएं
Happy International Youth Day 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर यहां से शेयर करें मैसेजेस, खास अंदाज में दें अपनों को बधाई