Ginger Health Benefits: अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं. अदरक सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है. यह सर्दी-खांसी और इनडाइजेशन की समस्या को तुरंत दूर करता है. अदरक को उबालकर आप इसका पानी बनाकर भी सेवन कर सकते हैं जो वजन कम करने में बेहद फायदेमंद होता है. अदरक का पानी (Ginger Water Benefits) पीने से तेजी से वेट लॉस (Weight Loss) करने में मदद मिलती है. आप बेली फैट को कम करने के लिए सुबह-शाम इस पानी का सेवन कर सकते हैं.
कैसे करें अदरक का पानी तैयार? (Ginger Water Recipe)
- दो कप पानी को धीमी आंच पर उबालने के लिए रखें. इसमें 2-3 चम्मच कूटा हुआ अदरक मिक्स करें.
- इसे 10-15 मिनट तक अच्छे से उबालें. जब पानी उबलने के बाद लगभग आधा रह जाए तो इसे छान लें.
- अदरक के इस पानी को हल्का ठंडा होने के बाद हल्का गुनगुना पिएं. इसका सेवन आप सुबह और शाम को कर सकते हैं.
सर्दियों में कैसे पाएं विटामिन डी और कितनी देर धूप में बैठने से हड्डियां और मांसपेशियां होंगी मजबूत
अदरक का पानी पीने के अन्य फायदे (Health Benefits of Ginger Water)
डायबिटीज कंट्रोल के लिए
हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण सेहत को कई समस्याएं हो सकती है. इससे बचने और डायबिटीज को काबू में रखने के लिए अदरक के पानी को पिएं. यह ब्लड में घुली रक्त शर्करा को प्राकृतिक रूप से कम करता है.
ब्लड प्रेशर कंट्रोल के लिए
अदरक का पानी पीना ब्लड प्रेशर कंट्रोल के लिए भी अच्छा होता है. हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कतों से जूझ रहे लोगों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए.
कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए
नसों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल दिल की बीमारियों का कारण बनता है. बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी अदरक का पानी पी सकते हैं. यह गुड़ कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद भी करता है.
बेहतर पाचन के लिए
पाचन संबंधी परेशानी जैसे कब्ज, उल्टी और मतली को दूर करने में अदरक का पानी पीना लाभकारी होता है. इससे पेट से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मोटापे को कम करेगा अदरक का पानी, जानें इस्तेमाल सही का तरीका इसके अन्य फायदे