डीएनए हिंदीः आजकल मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल के चलते बड़े से लेकर छोटे बच्चों तक सभी को ही आंखों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं डाइट में भी बदलाव आ गया है जिसकी वजह से आंखों को जरूरी पोषक तत्व (Foods To Improve Eyesight) नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में आंखों पर चश्मा लग जाता है. धीरे-धीरे चश्मे का नंबर भी बढ़ जाता है. अगर आपको भी आंखों की रोशनी (Improve Eyesight) के कमजोर होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. यहां बताएं इन 7 फूड्स (Healthy Foods To Improve Eyesight) को डाइट में शामिल करने से करने से आंखों की रोशनी तेज होगी.
आंखों की रोशनी बढ़ा देंगे ये 7 फूड्स (Healthy Foods To Improve Eyesight)
ड्राई फ्रूट्स
ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे पोषक त्तवों से भरपूर ड्राई फ्रूट्स को खाने से आंखों की रोशनी को बढ़ा सकते हैं. डाइट में बादाम, काजू, अखरोट और ब्राजील नट्स शामिल करके आंखों की सेहत का ध्यान रख सकते हैं.
मछली
नॉनवेज खाते हैं तो आपको डाइच में मछली को शामिल करना चाहिए. मछली ओमेगा-3 फैटी एसिड का अच्छा सोर्स है. यह आंखों के लिए बहुत ही अच्छी होती है.
ब्रोकली
आंखों की सेहत का ध्यान रखने के लिए ब्रोकली गोभी भी अच्छी होती है. इसे डाइट में शामिल करने से आंखों की रोशनी को बढ़ा सकते हैं.
पत्तेदार हरी सब्जियां
हरी सब्जियां सेहत के साथ ही आंखों के लिए भी अच्छी होती है. हरी सब्जियों में जेक्सैंथिन, विटामिन सी और ल्यूटिन जैसे तत्व होते हैं जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं.
शकरकंद
बीटा कैरोटीन, विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर शकरकंद खाने से आंखों की रोशनी बढ़ जाती है. इतना ही नहीं इससे चश्मा भी हट सकता है. यह आंखों की हेल्थ के लिए एक बेस्ट फूड है.
खट्टे फल
संतरे, अंगूर, अमरूद और नींबू इन सभी खट्टे फलों में विटामिन सी होता है. विटामिन सी आंखों के लिए अच्छा होता है. इन्हें डाइट में शामिल करने से आंखों की रोशनी तेज होती है.
अंडा
अंडा भी आंखों की देखभाल के लिए अच्छा होता है. इसे डाइट में शामिल करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है. इतना ही नहीं इन फूड्स को सही से डाइट में शामिल किया जाए तो चश्मा भी हट जाता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महीने भर खा ली ये 7 चीजें तो चश्मा उतरते नहीं लगेगी देर, बढ़ जाएगी आंखों की रोशनी