डीएनए हिंदीः त्योहारों में मीठे की तलब (Sugar Craving) होना स्वाभाविक है. गुझिया-ठंडाई को देख कर भला मना कौन करना चाहेगा, अगर आपकी इच्छा भी इसे खाने की है लेकिन शुगर हाई (High Sugar) होने के डर से नहीं खा पा रहे तो आपकी इस तलब को आसानी से पूरा किया जा सकता है, वह भी बिना नुकसान पहुंचाए. इसके लिए डायबिटीज (Diabetes) रोगी मिठाइयां खाएं लेकिन इसके साथ कुछ ऐसी चीज भी लें जो शुगर को ब्लड में घुलने से रोकेगी (Prevent Sugar Dissolving in Blood). क्या है ये चीज और कैसे शुगर को ये रोक सकती है, चलिए जान लें.

खून में थक्के बना देती है शुगर फ्री, ब्लड शुगर और वेट कम करने के लिए कहीं आप तो नहीं लेते?  

रफेज के साथ लें मीठी चीजें

डायबिटीज के मरीज अगर कोई भी मीठी चीज लेना चाहते हैं तो उसके साथ उन्हें फाइबर लेना जरूरी होगा, यानी कुछ भी मीठा लेते समय भरपूर मात्रा में अगर आप रफज वाली चीजें खा लें तो मिठाई खाने से तुरंत आपका शुगर हाई नहीं होगा, बल्कि ऐसा करने से शुगर का स्तर ब्लड में सामान्य होगा.

इस कारण नहीं बढ़ता शुगर

हाई फाइबर यानी रेशेदार चजों के साथ जब शुगर वाली चीज ली जाती है तो ये पेट में ये चीजें फ्रूक्टोज में बदलने में वक् लगाती हैं. रफेज शुगर को जल्दी टूटने नहीं देता है और ये ब्लड में जब देर से पहुंचता है तब तक इंसुलिन एक्टिवेट हो चुका होता हैं. इस लिए जब भी आप शुगर या मीठाई खाएं तो उसके साथ बहुत सारा फाइबर जरूर लें.

भरपूर मात्रा में पानी पीने से कंट्रोल किया जा सकता है डायबिटीज, Blood Sugar को करता है बाहर

शुगर फ्री की जगह इससे बनी मिठाईयां लें

शुगर फ्री वाली मिठाई या ठंडाई की जगह आप नेचुरल स्वीटनर से बनी मिठाईयां खाएं, जैसे खजूर, किशमिश या अन्य तरह के ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करें, इससे आपको नुकसान कम से कम होगा.

Diabetes Symptoms: सोकर उठते ही दिखें ये 4 लक्षण तो तुरंत हो जाएं सतर्क, शरीर में घर कर रहा है डायबिटीज

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
diabetes patient take sweets in holi with fiber reduce blood sugar naturally insulin activated Mithai ki talb
Short Title
डायबिटीज रोगी मीठे के साथ खाएं ये एक चीज, कभी नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diabetes Holi Craving
Caption

Diabetes Holi Craving

Date updated
Date published
Home Title

डायबिटीज रोगी मीठे के साथ खा लें ये एक चीज, कभी नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर और घटेगी मीठे की तलब