डीएनए हिंदी: Signs And Symptoms of Aging Of The Brain बढ़ती उम्र के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में व्यक्ति को कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं. उम्र बढ़ने के साथ साथ व्यक्ति के शरीर में तमाम तरह के बदलाव होने लगते हैं. वक्त के साथ शरीर के अन्य अंगों की तरह व्यक्ति का दिमाग भी बूढ़ा (Aging Brain) होने लगता है. व्यक्ति जब 30 साल का होता है तो उसका दिमाग सिकुड़ने लगता है (Brain Health), यह प्रक्रिया 60 साल तक आते-आते और भी तेज हो जाती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो उम्र बढ़ने के साथ शरीर के बाकी अंगों के मुकाबले दिमाग सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. जिससे व्यक्ति को चीजें याद (Memory Loss) नहीं रहती हैं और फोकस करने या मल्टी टास्किंग काम करने में दिक्कत होने लगती है. चलिए जानते हैं व्यक्ति का दिमाग बूढ़ा होने लगता है, तो हमें किस तरह के संकेत मिलते हैं.

ये लक्षण बताते हैं आपका दिमाग हो रहा है बूढ़ा

समझने में दिक्कत

इस स्थिति में ब्रेन वॉल्युम में कमी के साथ, फ्रंटल लोब और हिप्पोकैम्पस शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में ज्यादा सिकुड़ते लगते हैं. इससे संज्ञानात्मक फंक्शन सही से काम नहीं करता और आपको चीजों को समझने में काफी ज्यादा दिक्कत आने लगती है.

यह भी पढ़ेंः Super Food : कमर दर्द से लेकर डायबिटीज और कॉलेस्ट्रोल तक का इलाज है ये साग

एंग्जाइटी और डिप्रेशन

जब दिमाग बूढ़ा होने लगता है, तो इसका बुरा असर व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगता है. जैसे उम्र बढ़ने के साथ ही एंग्जाइटी और डिप्रेशन की समस्या पैदा होना.

मेमोरी लॉस

जैसे जैसे उम्र बढ़ता है, वैसे व्यक्ति के मेमोरी में बदलाव आने लगता है. जैसे चाबियां भूल जाना, पार्सवर्ड भूलना या किसी का नाम याद न रख पाना. ये सभी उम्र से संबंधित मेमोरी लॉस के एक सामान्य लक्षण हैं.

यह भी पढ़ेंः Cholesterol Diet: कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोक देती हैं ये सब्जियां, नसों में जकड़ी वसा तेजी पिघलेगी

मूड का अचानक बदलना

व्यक्ति का दिमाग जब बूढ़ा होने लगता है, तो दिमाग के काम करने के तरीके में भी बदलाव आने लगता है. यह आपके इमोशनल फंक्शन को भी प्रभावित करता है. इससे व्यक्ति को लगातार मूड बदलने की समस्या का सामना करना पड़ता है.

खराब निर्णय लेना

कुछ तय न कर पाना या गलत निर्णय लेना ये सभी ऐसे संकेत हैं, जो व्यक्ति में याददाश्त के कमजोर पड़ने से पहले नजर आने लगते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
brain health these signs and symptoms memory loss anxiety and depression indicate aging of brain
Short Title
ये संकेत बताते हैं बूढ़ा हो रहा है आपका दिमाग, समय पर बदलें ये आदतें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aging Brain
Caption

ये लक्षण दिखाई दें तो समझ जाइए आपका दिमाग हो रहा बूढ़ा

Date updated
Date published
Home Title

Brain Aging Alert : ये संकेत बताते हैं बूढ़ा हो रहा है आपका दिमाग, समय पर बदलें ये आदतें