Side Effects of Blowing Nose too Hard: सर्दी-जुकाम के दौरान नाक बंद हो जाती है. ऐसे में लोग नाक साफ करने के लिए काफी जोर लगाते हैं. लेकिन जोर लगाकर नाक साफ करना अच्छा नहीं होता है. यह आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है. अगर आप गलत तरीके से जोर लगाकर नाक साफ करते हैं तो इससे आपको कई नुकसान हो सकते हैं. इससे बचने के लिए नाक पर अधिक दबाव नहीं बनाना चाहिए. आइये इसके कारण होने वाली गंभीर समस्यओं के बारे में बताते हैं.
नाक को जोर से साफ करने से होने वाले नुकसान
- नाक पर ज्यादा दबाव बनाने से नाक की नसें फट सकती है. इसके अलावा नाक के टिशू को नुकसान हो सकता है. यह नकसीर और सूजन की समस्या का कारण भी बन सकता है.
- अगर आप नाक पर दबाव बनाते हैं तो यह म्यूकस को साइनस तक धकेल सकता है. इसस संक्रमण और साइनस की दिक्कत हो सकती है.
सेहत के लिए अमृत है अंजीर का पानी, सुबह खाली पेट पीने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
- नाक पर दबाव बनाने से नाक का फ्रैक्चर या सांस में बाधा पड़ने से चक्कर आने की समस्या हो सकती है. यह नाक के बाहरी हिस्से में दर्द का कारण बन सकता है.
- कई बार नाक की नाजुक रक्त वाहिकाएं टूट सकती है. जिसके कारण नाक से खून आ सकता है. नाक पर दबाव बनाकर फूंकने से काम पर दबाव पड़ता है. इससे नुकसान हो सकता है.
क्या है नाक साफ करने का सही तरीका?
- नाक साफ करते समय नाक पर हल्का दबाव बनाएं. एक साथ नाक साफ करने की बजाय एक नथुने को बंद कर दूसरे से हवा निकालें. इसे दूसरी नाक से दोहराएं.
- नाक फूंकने की प्रक्रिया अधिक देर तक न करें. इससे नाक के अंदरूनी हिस्सों को नुकसान हो सकता है.
- आप चाहे तो गर्म पानी की भाप ले सकते हैं. भाप लेने से बलगम ढीला होकर आसानी से साफ कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
क्या जोर लगाकर साफ करते हैं नाक? जान लें इसका खतरनाक अंजाम, हो सकता है नुकसान