Couple Destination: कपल्स के फेवरेट इन प्लेस पर हनीमून मनाने जा सकते हैं. शादी के बाद कपल्स हनीमून के लिए देश-विदेश में जाते हैं. हालांकि आप भारत में ही इन 4 खूबसूरत जगहों (Best destination In India For Couples) पर हनीमून के लिए जा सकते हैं. यह जगहें कपल्स के लिए एकदम बेस्ट हैं. आइये आपको कपल्स फेवरेट इन जगहों (Honeymoon Destinations In India) के बारे में बताते हैं. आपको हनीमून के लिए विदेश नहीं जाना पड़ेगा आप इन जगहों में से कहीं जाकर एन्जॉय कर सकते हैं.
कपल्स के लिए बेस्ट जगहें (Best Destination For Couples)
गोवा
कपल्स के बीच गोवा बहुत ही फेमस प्लेस है. हनीमून के लिए गोवा एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. गोवा बीच और लेट नाइट पार्टी के लिए फेमस है. यहां पर आप अपना हनीमून प्लान कर सकते हैं. यह काफी अच्छी जगह और आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा.
Nita Ambani ने अनंत की Pre Wedding में पहनी थी बहू-बेटे के नाम वाली साड़ी, लिखा हुआ था अR
मनाली, हिमाचल प्रदेश
पहाड़ों की खूबसूरती के बीच पार्टनर के साथ पल बिताने है तो मनाली एक अच्छी जगह है. यहां पर आप बर्फ से ढके पहाड़ों और खूबसूरत नजारों को आनंद ले सकते हैं. मनाली घूमने के साथ ही हनीमून के लिए भी बेस्ट जगह है. अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए भी मनाली का ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
उदयपुर, राजस्थान
राजस्थान में घूमने की कई सारी जगहें हैं. राजस्थान का उदयपुर जाकर कई लोग डेस्टीनेशन वेडिंग भी प्लान करते हैं. आप शादी के बाद हनीमून पर उदयपुर जा सकते हैं. उदयपुर में घूमने के लिए कई सारी जगह हैं. यहां पर कई खूबसूरत पैलेस हैं.
दार्जिलिंग, बेस्ट बंगाल
पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग चाय बागानों के लिए बहुत ही फेमस है. घूमने और हनीमून के लिए यह एक अच्छी जगह है. दार्जिलिंग को "क्वीन ऑफ हिल्स" भी कहा जाता है. यहां पर आप चाय के बागान और देवदार के जंगल जरूर घूमें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
कपल्स की पहली पसंद हैं ये 4 रोमांटिक डेस्टिनेशन, पार्टनर के साथ बनाएं घूमने का प्लान